‘स्वच्छ भारत’ के लिए खुले में शौच को खत्म करना होगा : जयराम
बेंगलुरू: यह दावा करते हुए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘स्वच्छ भारत’ महज एक स्लोगन बन गया है और उसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है पूर्व केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि इस कार्यक्रम में खुले में शौच करने की समस्या पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए ।
रमेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने स्वच्छता मामलों का मंत्री रहते हुए निर्मल भारत अभियान शुरू किया था और उसका लक्ष्य 10 साल में भारत में खुले में शौच की समस्या को समाप्त करना था । भारत में 60 प्रतिशत महिलाएं खुले में शौच करती हैं । आप स्वच्छ भारत प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन शौच खुले में किया जाता है तो, दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते ।’
टीएन खोशू मेमोरियल अवार्ड 2014 समारोह से इतर जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारतीय रेलवे में दुनिया का सबसे बड़ा खुला सीवेज तंत्र है । हर साल दो करोड़ भारतीय रेल से यात्रा करते हैं, 50,000 डिब्बे हैं.. और खुला सीवेज ना सिर्फ पर्यावरण के लिए खराब है बल्कि यह सीधे ट्रैक और कोरिडोर पर जाता है जो सुरक्षा के लिहाज से भी खराब है । इससे निपटना निर्मल भारत अभियान का हिस्सा था ।’ उन्होंने कहा, मुझे यह समझ नहीं आता.. स्वच्छ भारत एक अच्छी दार्शनिक चीज है, झाडू उठाओ, बड़े-बड़े लोगों को लाओ और सफाई शुरू कर दो यह दीर्घावधिक की बात है, हमें खुले में शौच को खत्म करना होगा ।
रमेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने स्वच्छता मामलों का मंत्री रहते हुए निर्मल भारत अभियान शुरू किया था और उसका लक्ष्य 10 साल में भारत में खुले में शौच की समस्या को समाप्त करना था । भारत में 60 प्रतिशत महिलाएं खुले में शौच करती हैं । आप स्वच्छ भारत प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन शौच खुले में किया जाता है तो, दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते ।’
टीएन खोशू मेमोरियल अवार्ड 2014 समारोह से इतर जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारतीय रेलवे में दुनिया का सबसे बड़ा खुला सीवेज तंत्र है । हर साल दो करोड़ भारतीय रेल से यात्रा करते हैं, 50,000 डिब्बे हैं.. और खुला सीवेज ना सिर्फ पर्यावरण के लिए खराब है बल्कि यह सीधे ट्रैक और कोरिडोर पर जाता है जो सुरक्षा के लिहाज से भी खराब है । इससे निपटना निर्मल भारत अभियान का हिस्सा था ।’ उन्होंने कहा, मुझे यह समझ नहीं आता.. स्वच्छ भारत एक अच्छी दार्शनिक चीज है, झाडू उठाओ, बड़े-बड़े लोगों को लाओ और सफाई शुरू कर दो यह दीर्घावधिक की बात है, हमें खुले में शौच को खत्म करना होगा ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com