सरकार जुटा रही है सबूत, कालाधन रखने वालों को जल्द मिलेगी सजा
नई दिल्ली : केंद्रीय संचार और सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि सरकार विदेशों में काला धन रखने वालों के खिलाफ सबूत जुटा रही है। उन्होंने कहा कि विदेशों में कालाधन रखने वाले अपराधियों को जल्द ही सजा मिलेगी। रविशंकर प्रसाद ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी ने सिर्फ साढ़े पांच महीनों में वो हासिल कर लिया है, जो कांग्रेस दस सालों तक नहीं कर पाई।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने एसआईटी का गठन किया जो मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी सरकार तीन सालों में नहीं कर सके। प्रसाद का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 में कालाधन का मुद्दा उठाकर इसे अंतरराष्ट्रीय रंग दिया और आज पूरी दुनिया इस मुद्दे पर सहयोग को तैयार है। केंद्रीय संचार और सूचना तकनीक मंत्री ने कहा कि सरकार सबूत एकत्र कर रही हैं और उनके आधार पर जल्द ही अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com