-->

Breaking News

शिवसेना हमारी दोस्त थी और रहेगी : फडणवीस

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना से बातचीत में उन्हें सफलता का पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना पहले भी बीजेपी की मित्र रही है और भविष्य में भी दोनों दल मित्र बने रहेंगे। फडणवीस ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि शिवसेना हमेशा से मित्र दल रहा है। भविष्य में भी हम दोस्त रहेंगे। उनका यह बयान उस वक्त आया, जब 2 दिन पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने उम्मीद जताई कि शिवसेना से बातचीत का कुछ अच्छा नतीजा निकलकर सामने आएगा। दोनों दलों में सुलह करने और गठबंधन को लेकर दबाव बढ़ रहा है, ताकि एनसीपी से दूरी रखी जा सके। फडणवीस ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना के बीच आरएसएस मध्यस्थता नहीं कर रहा है। दोनों दलों के बीच विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन टूट गया था। विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने 22 साल के अपने राजनीतिक जीवन में इस तरह की आलोचना का कभी सामना नहीं किया, जितना विश्वास प्रस्ताव का सामना करने के बाद तीन दिन में किया।'

सुलह के लिए उद्धव से मिले रेल मंत्री

महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की। 9 नवंबर को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले प्रभु ने शिवसेना से अपना 18 साल पुराना संबंध खत्म कर लिया था। शुक्रवार की रात उन्होंने 'मतभेदों को दूर करने' के लिए उद्धव से मुलाकात की। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि 'प्रभु हमारे पुरानी सहयोगी हैं। अब वह रेल मंत्री भी हैं। मुंबई और महाराष्ट्र के विकास के लिए उनके और उद्धव जी के बीच कई चीजों पर चर्चा हुई।' राउत ने कहा कि 'अगर 2 लोगों में किसी कारणवश गलतफहमी होती है तो मुलाकात के बाद यह दूर हो जाती है। मैं उद्धव जी के स्वभाव को लंबे वक्त से जानता हूं। वह किसी के खिलाफ वैर नहीं रखेंगे।' उद्धव और प्रभु के बीच मुलाकात की खासी अहमियत है। पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार में शामिल होने को लेकर शिवसेना के लिए दरवाजे खुले हैं। शीतकालीन सत्र की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com