-->

Breaking News

सलमान की बहन अर्पिता की हुई शादी

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी की रस्‍में मंगलवार शाम को हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई। खान परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी में अर्पिता ने आयुष शर्मा को वरमाला पहनाई और फिर सात फेरे लिए। अर्पिता व आयुष की शादी मंगलवार देर शाम फलकनुमा पैलेस में धूमधाम से संपन्न हुई। इस दौरान बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों का भी जमावड़ा लगा रहा। अर्पिता की शादी बिजनेसमैन आयुष शर्मा के साथ हुई। दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को जानते हैं। शादी के इस मौके पर बॉलीवुड के अलावा कई अलग-अलग क्षेत्रों के मेहमान भी शामिल हुए।

मंगलवार को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार आयुष-अर्पिता ने 7 फेरे लिए। 7 बजे के करीब आयुष-अर्पिता की शादी की रस्में पूरी हुईं। इस अवसर पर आयुष शर्मा के पिता अनिल शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम, आयुष की मां सुनीता, बड़े भाई आश्रय और अन्य रिश्तेदारों ने आयुष-अर्पिता को आशीर्वाद दिया। शादी की रस्में पूरी होने के बाद बारातियों को डिनर दिया गया।

सलमान खान की बहन अर्पिता बन गई दुल्हन

इससे पहले, वरमाला की रस्म के दौरान सलमान अपनी बहन के बगल में खड़े थे। इस दौरान मंच पर अरबाज खान, सोहैल खान भी मौजूद थे। अर्पिता के बगल में खड़े सलमान इस दौरान काफी भावुक दिखे। वरमाला की रस्म के बाद सलमान ने वर-वधु को आशिर्वाद दिया। वहीं, अर्पिता को मंगलसूत्र पहनाने की रस्म के दौरान अर्पिता की मां सलमा खान की आंखों में आंसू नजर आए। बेटी के विदा होने के पहले ही मां की आंखों में बिछड़ने का गम और बेटी की नई जिंदगी की खुशी के आंसू साफ देखे जा सकते थे।

शादी समारोह में 400 के करीब लोगों ने शिरकत की, वहीं इससे पहले आयुष शर्मा की बारात क्लॉक टावर से होटल फलकनुमा के लिए शाम पांच बजे के करीब निकली जिसमें वर पक्ष की ओर से बारातियों ने खूब ठुमके लगाए। बुधवार को होटल में ही एक पार्टी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड के करीब 200 लोग व वर पक्ष की ओर से भी 200 लोग भाग लेंगे। बता दें कि इस शादी की एक ग्रैंड रिसैप्शन 21 नवम्बर को मुम्बई में होगी। कन्या पक्ष से सलमान खान के पूरे परिवार के अलावा आमिर खान, कैटरीना कैफ, निर्देशक साजिद नाडियावाला, रितेश देशमुख व मलायका अरोड़ा खान सहित अन्य कई फिल्मी हस्तियों ने भी वर-वधू को शुभकामनाएं दीं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com