मायावती ने सारा पैसा पत्थरों में लगा दिया: पासवान
लखनऊ: लखनऊ में आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने लखनऊ आए केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान और अभिनेता से नेता बने उनके बेटे चिराग पासवान ने वर्तमान अखिलेश सरकार और सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव पर जमकर निशाना साधा। इस सम्मेलन में सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मुंबई में यूपी और बिहार के लोगों का अपमान देखा तो राजनीति में आने का फैसला किया। यहां के लोग रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में जाते हैं और अपमान सहते हैं। ऐसा इसलिए है कि यहां के नेताओं की नीयत ठीक नहीं है।
इसके बाद उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती पर भी जमकर आरोप लगाया और कहा, ‘‘मायावती ने पत्थरों के स्मारक बनाने के बजाय उस धन को गरीबों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर खर्च किया होता तो तस्वीर दूसरी होती।’’ चिराग ने लोकसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह के दिए गए उस बयान ‘‘लड़कों से गलती हो जाती है।’’ की आलोचना की। कहा, रेप करने वाले तो गुनहगार है हीं, मुलायम सिंह का बयान भी उतना ही दोषी है।
वहीं केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि अखिलेश सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को सस्ता अनाज मुहैया नहीं करा पा रही है। देश में 11 राज्य इस व्यवस्था को लागू कर चुके हैं। देश में 11 राज्य इस व्यवस्था को लागू कर चुके हैं।
उन्होंने मुलायम, मायावती और सोनिया गांधी पर भी खूब शब्द बाण चलाए। लक्ष्मण मेला मैदान में मंगलवार को आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पासवान बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने कभी ‘‘तिलक, तराजू, तलवार ...’’ का नारा दिया तो कभी ‘‘ब्रह्मा, विष्णु, महेश...’’ का। उन्होंने न दलितों के लिए कुछ किया और न ही समाज के किसी अन्य वर्ग के लिए।
यहां तक कि जाटव समाज का भी वह कोई भला नहीं कर सकीं। यही वजह है कि लोकसभा से बसपा का सूपड़ा साफ हो गया। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को उन्होंने दलित विरोधी बताया। कहा, वोट बैंक की खातिर उन्होंने दलितों के लिए आरक्षण का हमेशा विरोध किया। मुसलमानों को नौकरियों में 18 फीसदी आरक्षण और सोशल सेक्टर में 20 फीसदी आरक्षण का उनका नारा भी खोखला है।
पासवान ने कहा, देश में मुलायम और मायावती से ज्यादा उनकी ताकत है। दोनों पार्टियों से ज्यादा सांसद उनकी पार्टी के हैं। उन्होंने यूपी में मुसलमानों व दलितों की बदतर स्थिति के लिए मुलायम, मायावती और सोनिया को जिम्मेदार ठहराया।
इसके बाद उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती पर भी जमकर आरोप लगाया और कहा, ‘‘मायावती ने पत्थरों के स्मारक बनाने के बजाय उस धन को गरीबों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर खर्च किया होता तो तस्वीर दूसरी होती।’’ चिराग ने लोकसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह के दिए गए उस बयान ‘‘लड़कों से गलती हो जाती है।’’ की आलोचना की। कहा, रेप करने वाले तो गुनहगार है हीं, मुलायम सिंह का बयान भी उतना ही दोषी है।
वहीं केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि अखिलेश सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को सस्ता अनाज मुहैया नहीं करा पा रही है। देश में 11 राज्य इस व्यवस्था को लागू कर चुके हैं। देश में 11 राज्य इस व्यवस्था को लागू कर चुके हैं।
उन्होंने मुलायम, मायावती और सोनिया गांधी पर भी खूब शब्द बाण चलाए। लक्ष्मण मेला मैदान में मंगलवार को आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पासवान बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने कभी ‘‘तिलक, तराजू, तलवार ...’’ का नारा दिया तो कभी ‘‘ब्रह्मा, विष्णु, महेश...’’ का। उन्होंने न दलितों के लिए कुछ किया और न ही समाज के किसी अन्य वर्ग के लिए।
यहां तक कि जाटव समाज का भी वह कोई भला नहीं कर सकीं। यही वजह है कि लोकसभा से बसपा का सूपड़ा साफ हो गया। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को उन्होंने दलित विरोधी बताया। कहा, वोट बैंक की खातिर उन्होंने दलितों के लिए आरक्षण का हमेशा विरोध किया। मुसलमानों को नौकरियों में 18 फीसदी आरक्षण और सोशल सेक्टर में 20 फीसदी आरक्षण का उनका नारा भी खोखला है।
पासवान ने कहा, देश में मुलायम और मायावती से ज्यादा उनकी ताकत है। दोनों पार्टियों से ज्यादा सांसद उनकी पार्टी के हैं। उन्होंने यूपी में मुसलमानों व दलितों की बदतर स्थिति के लिए मुलायम, मायावती और सोनिया को जिम्मेदार ठहराया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com