-->

Breaking News

सूबे में पहले से ही चल रही 'क्लीन एंड ग्रीन' अभियान: अखिलेश

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के लिये प्रदेश में नामित 9 सदस्यों में शामिल किये जाने पर सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है। बल्कि एक सरकारी प्रवक्ता के माध्यम से प्रधानमंत्री के योजना को खास तवज्जो नही देते हुये बताया कि प्रदेश में पहले से ही ऐसी योजना चल रही योजना है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कल देर रात एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुये कहा कि उनकी सरकार स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार पहले से की क्लीन, ग्रीन व हेल्दी अभियान चला रही है।

स्वच्छता को व्यापक व समग्र बनाने के लिये उन्होनें इसे पर्यावरण व स्वास्थ्य जागरूकता से जोडऩे की जरूरत बताते हुये क्लीन, ग्रीन और हेल्दी इंडिया अभियान पर जोर दिया। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्वाच्छता के साथ-साथ पर्यावरण सरक्षंण और स्वास्थ्य के बारे में देशव्यापी जागरूकता पैदा की जा सकती है। इसके लिये प्रदेश सरकार ने लखनऊ ,आगरा, नोयडा व ग्रेटर नोएडा को साइकिल फै्रंडली नगरों के तौर पर विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत वहां साइकिल ट्रैक बनाये जायेगें साथ ही साइकिल स्टैण्ड व शेल्टर बनाये जायेगें। जिससे प्रदूषण नियंत्रण करने में मदद मिलेगा।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष प्रत्तेक जनपद में विभिन्न स्थानों पर हरित पट्टी का विकास करके कुल 50 एकड़ या उससे अधिक क्षेत्रफल में वृक्षारोपण की योजना चल रही है। प्रदेश में हरित आवरण बढ़ाने के लिये वन विभाग ने वर्ष 2012-13 में 51 हजार 846 हेक्टेयर क्षेत्र में 3 करोड़ 93 लाख पौधों का रोपड़ किया। तथा बर्ष 2013-14 में 67 हजार 600 हक्टेयर क्षेत्र में 5 करोड़ 68 लाख पौधे रोपित किये गये।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com