-->

Breaking News

आधार कार्ड के बिना भी मिल सकती है गैस सब्सिडी

शिमलाः रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए 15 नवंबर से जिला शिमला में संशोधित डी.बी.टी.एल. योजना शुरू होने जा रही है। इस योजना के अनुसार रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर लेने के लिए बाजार भाव चुकाना पड़ेगा। इस योजना से जुड़ने वालों को केंद्र सरकार सब्सिडी लौटाएगी। उपभोक्ताओं को गैस एजैंसी में जाकर बैंक अकाऊंट नंबर बताना होगा। इस योजना से जुड़ने के लिए केवल एक सप्ताह बाकी है।
 
सूत्रों के अनुसार जिन लोगों ने आधारकार्ड नहीं बनवाया है उन लोगों को सरकार ने जनवरी माह तक की मोहलत दी है। फिलहाल अभी वह अपना बैंक अकाऊंट नंबर दे सकते हैं। 15 नवंबर से गैस सिलेंडर खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को 987 रुपए खर्च करने होंगे। इस योजना के शुरू होने से केंद्र सरकार उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सब्सिडी के 501 रुपए लौटाएगी। सब्सिडी कोटे के 12 गैस सिलेंडरों का प्रयोग कर चुके उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सरकार कोई राशि नहीं लौटाएगी।

हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस सिलेंडरों के दाम तय होंगे। गैस सिलेंडरों के एलपीजी दाम को विश्व बाजार से लिंक करने के चलते ऐसा हुआ है। इससे जब भी विश्व बाजार में नेचुरल गैस के दाम ऊपर नीचे होंगे गैस सिलेंडरों की कीमत भी बदल जाएगी।

लिंक हैं जिले के 65 प्रतिशत उपभोक्ता
शिमला में 65 प्रतिशत एल.पी.जी. उपभोक्ताओं की लिंकेज संबंधित वितरण गैस एजेंसी के पास हो चुकी है। वर्तमान में जिला शिमला में 2 लाख 10 हजार एलपीजी उपभोक्ता हैं।

डीसी दफ्तर के परिसर में बनेगा आधार
डीसी दफ्तर के परिसर में एडीएम लॉ एंड आर्डर के आफिस के पास आधारकार्ड काउंटर खोला है। सुबह दस से शाम पांच बजे तक यहां आधार कार्ड बनेंगे। आधार कार्ड काउंटर पर ही फार्म निशुल्क मिलेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com