-->

Breaking News

नसबंदी लक्ष्य हासिल करने वाला कार्यक्रम नहीं है: नड्डा

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि नसबंदी कोई लक्ष्य निर्देशित नहीं बल्कि मांग से संचालित कार्यक्रम है और चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि नियमों का कड़ाई से पालन करें ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि छत्तीसगढ़ की तरह की कोई घटना नहीं हो।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और एम्स ट्रॉमा केंद्र की तरफ से संचालित रक्तदान शिविर के इतर उन्होंने कहा, ‘‘इस बात पर गौर किया जाना चाहिए कि नसबंदी प्रक्रिया लक्ष्य संचालित नहीं है बल्कि मांग संचालित है।’’ स्वास्थ्य मंत्री ने कल स्पष्ट किया कि परिवार नियोजन के बारे में यह भ्रम है कि यह लक्ष्य संचालित कार्यक्रम है लेकिन केंद्र सरकार ने कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है।

नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में व्यापक नसबंदी शिविरों के लिए एम्स से भेजी गई चिकित्सकों की टीम ने आवश्यक दिशानिर्देश दिया है और उन्हें उपयुक्त नियम तय करने में सहयोग किया है। नड्डा ने कहा, ‘‘स्थिति की मांग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का दौरा करने वाले एम्स के चिकित्सकों ने डॉक्टरों का दिशानिर्देश किया है और उपयुक्त नियम बनाए हैं जिनका चिकित्सकों को पालन करने के लिए कहा गया है।’’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com