चिदंबरम कांग्रेसी नहीं, दलबदलू : भारद्वाज
नई दिल्ली। कांग्रेस में 2 जी स्पैक्ट्रम घोटाले को लेकर सोमवार को उस समय सिर फुटौव्वल तेज हो गई जब पार्टी के वरिष्ठ नेता हंसराज भारद्वाज ने पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम पर हमला करते हुए कहा कि वह कभी भी पक्के कांग्रेसी नहीं रहे।
भारद्वाज ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा कि टू जी घोटाले के लिए पूरी तरह से चिदंबरम जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि अगर चिदंबरम ने सरकार के हितों का पूरी क्षमता से बचाव किया होता तो टू जी घोटाला होता ही नहीं। उन्होंने कहा कि चिदंबरम कभी भी पक्के कांग्रेसी नहीं रहे। वह पार्टियां बदलते रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि चिदंबरम ने 2 जी घोटाले के मामले में मनमोहन सरकार को यह कहकर कटघरे में खड़ा कर दिया था कि सरकार को 2जी मामला अदालत में जाने के पहले ही लाइसेंस रद्द कर देने चाहिए थे।
चिदंबरम ने यह भी कहा था कि डॉ. मनमोहन सिंह ने इस संबंध में उनकी राय नहीं सुनी थी। उल्लेखनीय है कि भारद्वाज को गांधी परिवार का विश्वस्त माना जाता है।
भारद्वाज ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा कि टू जी घोटाले के लिए पूरी तरह से चिदंबरम जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि अगर चिदंबरम ने सरकार के हितों का पूरी क्षमता से बचाव किया होता तो टू जी घोटाला होता ही नहीं। उन्होंने कहा कि चिदंबरम कभी भी पक्के कांग्रेसी नहीं रहे। वह पार्टियां बदलते रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि चिदंबरम ने 2 जी घोटाले के मामले में मनमोहन सरकार को यह कहकर कटघरे में खड़ा कर दिया था कि सरकार को 2जी मामला अदालत में जाने के पहले ही लाइसेंस रद्द कर देने चाहिए थे।
चिदंबरम ने यह भी कहा था कि डॉ. मनमोहन सिंह ने इस संबंध में उनकी राय नहीं सुनी थी। उल्लेखनीय है कि भारद्वाज को गांधी परिवार का विश्वस्त माना जाता है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com