-->

Breaking News

ऑस्ट्रेलियाई खुफिया एजैंसी ने दी साइबर हमले की चेतावनी

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की एक खुफिया एजैंसी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ब्रिस्बेन में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को साइबर अपराधी अपना निशाना बना सकते हैं और उनमें राज्य-समर्थित हैकर, कारोबारी जासूस या ऐक्टिविस्ट हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई खुफिया एजैंसी ने बताया कि कंप्यूटर नेटवर्कों को संक्रमित करने और सूचना पाने की कोशिश की गई और इसके लिए 2012 और 2013 में आयोजित शिखर सम्मेलन से संबंधित प्रतीत होने वाले संक्रमित ई-मेल ऑस्ट्रेलिया सरकार की एजैंसियों के पास भेजे गए।

इस बीच, सी.आर.ई.एस.टी ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि हैकरों की मंशा अलग-अलग हो सकती है। सी.आर.ई.एस.टी. ऑस्ट्रेलिया व्यक्तियों और कारोबारों को साइबर एवं सूचना सुरक्षा प्रदान करती है।

विश्व नेता 15-16 नवंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए क्वीन्सलैंड की राजधानी ब्रिस्बेन जाने की तैयारी कर रहे हैं, खबर है कि ऑस्ट्रेलियन सिग्नल्स डाइरेक्टरेट (ए.एस.डी.) उद्योगों को खतरे की जानकारी दे रहा है।

ए.एस.डी. ने अपनी साइबर-सुरक्षा हिदायत में कहा, राज्य प्रायोजित या अन्य विदेशी दुश्मनों, साइबर-अपराधियों और मुद्दों से प्रेरित समूहों की ओर से जी-20 जैसे बड़े कार्यक्रमों को निशाना बनाने की वास्तविक और स्थाई खतरा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com