-->

Breaking News

लैंगिक समानता के भारत पूरी तरह प्रतिबद्ध : स्पीकर

न्यू यार्क : भारत ने कहा है कि वह लैंगिक समानता को प्रोत्साहन देने के लिए और सूचना तकनीकों का इस्तेमाल महिला सशक्तिकरण की दिशा में करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने चौथे वैश्विक संसदीय स्पीकर सम्मेलन की आयोजन समिति की बैठक में कहा, ‘लैंगिक समानता को मुख्यधारा में लाना विकास के आदर्श के केंद्र में है। लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को विकास प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है, खासकर ऐसे तरीकों से , जिनका गुणात्मक प्रभाव हो।’

‘लैंगिक समानता को मुख्यधारा में लाने’ के विषय पर एक सत्र को संबोधित करते हुए महाजन ने कहा, ‘भारत लैंगिक समानता को प्रोत्साहन देने और उपलब्ध तकनीकों, खासकर सूचना एवं संचार तकनीक का इस्तेमाल महिलाओं के सशक्तिकरण में करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’ उन्होंने कहा कि भारत लैंगिक सशक्तिकरण के पुरोधाओं में से एक रहा है और देश के स्वतंत्रता संग्राम एवं उसके बाद हुए राजनैतिक बदलाव ने महिलाओं को एक समान राजनैतिक अधिकार दिए। ये अधिकार जमीनी स्तर तक दिए गए। टिकाऊ विकास के संदर्भ में उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की पारंपरिक भूमिका को बचाए रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

महाजन ने कहा, ‘भारतीय अनुभव दर्शाता है कि एक महिला टिकाऊ विकास में एक केंद्रीय भूमिका निभा सकती है। यह भूमिका सिर्फ एक मां के रूप में ही नहीं बल्कि घर की एक प्रबंधक, परिवार को जोड़कर रखने वाली कड़ी और पारंपरिक मूल्यों के कोष के रूप में भी है, जिसका प्रभाव युवा पीढ़ी की शिक्षा और विकास पर पड़ता है।’ टिकाऊ विकास लक्ष्यों के तहत लैंगिक मुद्दों को दिए जाने वाले महत्व पर महाजन ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि लैंगिक मुद्दों को मुख्यधारा में लाने का यह रवैया 2015 के विकास एजेंडे के बाद भी जारी रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘निर्णय एवं नीति निर्धारण की प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी, महिला साक्षरता में सुधार, उत्पादक संसाधनों एवं अवसरों तक महिलाओं की पहुंच और महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण में निवेश से टिकाऊ आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण वृद्धि होती है और गरीबी घटती है।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com