PM मोदी ने इंदिरा गांधी की 97वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
नई
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा
गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट किया, मैं
देशवासियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर याद
करता हूं। मेरी श्रद्धांजलि। मोदी फिजी की यात्रा पर हैं।
भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 97 वीं जयंती है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, लेकिन एनडीए सरकार का कोई नुमाइंदा इस अवसर पर मौजूद नहीं था।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा अन्य कांग्रेस नेताओं ने यमुना के किनारे स्थित इंदिरा गांधी के स्मारक शक्ति स्थल जाकर दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर इंदिरा का रिकॉर्डेड भाषण सुनाया गया। इसके बाद नेताओं ने तिरंगे गुब्बारे उड़ाए। कार्यक्रम के दौरान भक्ति संगीत हुआ और सर्वधर्म प्रार्थना भी हुई।
भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 97 वीं जयंती है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, लेकिन एनडीए सरकार का कोई नुमाइंदा इस अवसर पर मौजूद नहीं था।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा अन्य कांग्रेस नेताओं ने यमुना के किनारे स्थित इंदिरा गांधी के स्मारक शक्ति स्थल जाकर दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर इंदिरा का रिकॉर्डेड भाषण सुनाया गया। इसके बाद नेताओं ने तिरंगे गुब्बारे उड़ाए। कार्यक्रम के दौरान भक्ति संगीत हुआ और सर्वधर्म प्रार्थना भी हुई।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com