-->

Breaking News

खड़गे को मिली नेता विपक्ष की सीट

नई दिल्ली।कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को लोक सभा में बैठने के लिए वही सीट आवंटित की गई है, जो आमतौर पर नेता विपक्ष को दी जाती है। इस तरह नेता विपक्ष का दर्जा न होने के बावजूद खड़गे लोक सभा उपाध्यक्ष एम. थंबीदुरई के बाद वाली सीट पर बैठेंगे। विपक्ष की पहली पंक्ति में उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी होंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बैठने के लिए विपक्षी बेंच की दूसरी पंक्ति में व्यवस्था की गई है।

सत्ता पक्ष में गृह मंत्री राजनाथ सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद वाली सीट दी गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भी पहली पंक्ति में सीट आवंटित की गई है। लोक सभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और उससे पहले नेताओं के बैठने की यह व्यवस्था की गई है।

सत्ता पक्ष की पहली पंक्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, मुरली मनोहर जोशी, अनंत कुमार, अनंत गीते, अशोक गजपति राजू और रामविलास पासवान।

विपक्ष की पहली पंक्ति

मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, एचडी देवगौड़ा, महताब, सुदीप बंद्योपाध्याय, पी. वेणुगोपाल। लोकसभा उपाध्यक्ष एम. थंबीदुरई भी इसी पंक्ति में बैठेंगे।

नेता विपक्ष नहीं हैं खड़गे

लोक सभा कम-से-कम 55 सीटों वाली पार्टी को ही औपचारिक रूप से विपक्षी दल की मान्यता दी जाती है। पिछले चुनाव में कांग्रेस के सिर्फ 44 सांसद जीतकर आए। इसीलिए इसके संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी दल के नेता के तौर पर मान्यता नहीं दी गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com