काठमांडू: दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ दक्षेस की शिखर बैठक में हिस्सा लेने आज यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनकपुर, लुंबिनी तथा मुक्तिनाथ के लोगों को भरोसा दिलाया कि निकट भविष्य में जब भी मौका मिलेगा वह इन स्थानों को देखने जरूर जाएंगे।
 
मोदी ने यहां भारत की सहायता से बनाए गए ट्रामा सेंटर के उद्घघाटन मौके पर कहा कि वह अपनी पहली यात्रा के दौरान जनकपुर लुंबिनी तथा मुक्तिनाथ जाना चाहते थे लेकिन नहीं जा पाए थे। इस बार उनका इरादा इन स्थानो पर जाने का था लेकिन कुछ व्यस्तता की वजह से यह संभव नहीं हो सका।
 
उन्होंने कहा कि इस बार वह सड़क मार्ग से इन जगहों पर जाना चाहते थे ताकि इस बात का अनुभव कर सकें कि वहां जाने वाले नेपाली और भारतीय नागरिकों को किस तरह का कष्ट उठाना पड़ता है और इसे दूर करने के लिए क्या मदद की जा सकती है। मोदी ने इस मौक पर वहां उपस्थित लोगों से कहा कि वह उन्हें दिए गए सम्मान और प्रेम के लिए सबके आभारी हैं। उन्होंने नेपालवासियों से कहा कि उनका भारत की जनता, भारत सरकार और उसके प्रधान सेवक पर पूरा अधिकार है।