-->

Breaking News

बिग बॉस के घर में हुई निगार खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री

नई दिल्ली: अभिनेत्री निगार जे. खान टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 8' की वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने वाली चौथी सदस्य बनने जा रही हैं। निगार इससे पहले टीवी धारावाहिक 'मैं न भूलूंगी' में दिखाई दी थीं। बिग बॉस के घर में उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी जबान पर काबू रखना होगी। गौर हो कि बिग बॉस के सातवें सीजन में निगार खान की बहन गौहर खान विजेता रहीं थी।

निगार ने 'मैं न भूलूंगी' में काम करने के बाद कहा था कि वह काम से लंबे समय के लिए छुट्टी लेना चाहती हैं, लेकिन उनकी छोटी बहन गौहर खान ने उन्हें बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। दिलचस्प बात यह है कि गौहर पिछले साल 'बिग बॉस 6' की विजेता रही थीं।

निगार ने कहा कि जब मुझे 'बिग बॉस 8' का प्रस्ताव मिला, तब मैं काम पर लौटने के मूड में नहीं थी और छुट्टियों के मजे लेना चाहती थी लेकिन गौहर ने मुझसे कहा कि बिग बॉस के घर में जाने के लिए यह सही समय है और मुझे हां कर देनी चाहिए। निगार से पहले अली कुली मिर्जा, डिंपी महाजन और रेने धयानी बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले चुके हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com