-->

Breaking News

जानिए क्‍यों संजय ने आमिर को कहा,'औरत मर्द का फर्क भूली गयो...'

मुंबई : बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्‍म 'पीके' को लेकर बेहद खुश है. आमिर हमेशा ही अपने अलग-अलग किरदार से दर्शकों को हैरान करते रहते है. वहीं इस फिल्‍म की शुटिंग को लेकर आमिर ने कहा कि वे किसी भी सीन को को शूट करने से पहले प्रैक्टिस करते थे लेकिन वह सीन मेरी कल्‍पना से परे ही होता था. 'पीके' का एक गाना लांच हो चुका है जिसके बोल है 'ठर्की छोकरो...'. इस गाने में आमिर और संजय साथ-साथ नजर आ रहें है.

आमिर ने बताया कि किसी भी सीन को शूट करने से पहले मैं हमेशा ही प्रैक्टिस करता हूं लेकिन अब तक के कैरियर में पहली बार ऐसा हुआ कि मैं जो भी सोच के प्रैक्टिस करता था तो ऐसा होता था कि कैमरा ऑन होते ही उस सीन को अंदाज और भाव कुछ और ही हो जाता था.'

लेकिन आमिर ने इस बदलाव को पसंद किया है. उनकर कहना है कि कल्‍पना से हटकर बने वो फिल्‍में दर्शकों के ध्‍यान को अपनी ओर खींचती है. दर्शक सोचते है कि अब ऐसा होगा लेकिन वो वैसा नहीं होता बल्कि उससे हटकर होता है. दर्शकों को यह फिल्‍म पसंद आएगी.'

फिल्‍म का ज्‍यादा हिस्‍सा दिल्‍ली में फिल्‍माया गया है. फिल्‍म में आमिर के अलावा अनुष्‍का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्‍य भूमिकाओं में होगें. फिल्‍म में संजय दत्‍त भी एक छोटी सी भूमिका में नजर आयेंगे. दिल्‍ली की शूटिंग के बारे में आमिर ने बताया कि,' दिल्‍ली में शूटिंग के दौरान काफी मजा आया. हमने यहां के व्‍यंजनों का काफी लुत्‍फ उठाया.'

निर्देशक राजकुमार हिरानी आमिर के साथ ये दूसरी फिल्‍म कर रहें है. इससे पहले दोनों ने फिल्‍म '3 इडियट्स' में साथ नजर आनेवाले है. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. वहीं अब दर्शकों को 'पीके' का खासा इंतजार है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com