दिल्ली-काठमांडू बस सेवा शुरू, पीएम मोदी ने दिखाई झंडी
काठमांडू : 18वें सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने विशेष विमान से नेपाल पहुंचे। उन्होंने काठमांडू-दिल्ली बस सेवा का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अगर जरूरत महसूस हुई तो हम बसों में वाई-फाई की सुविधा भी मुहैया कराएंगे। इससे पहले वे पहली बार सार्क सम्मेलन में भाग लेने नहीं आए हैं। नेपाल पहुंचने पर हवाई अड़डे पर पीएम मोदी को को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और होटल पहुंचने पर स्कूली बच्चों ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद प्रधानमंत्री ने काठमांडू में ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया। आपको बता दें, यह ट्रामा सेंटर भारत के सहयोग से बना है। यह 200 बेड का अस्पताल है, जिसे भारत की मदद से बनाया गया है। इधर, दिल्ली से काठमांडू के लिए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पीएम ने कहा, मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि बहुत ही कम समय में एक बार फिर मेरा नेपाल की भूमि पर आना हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा दूसरों की मदद करता रहा है और हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हम अपनों की जिंदगी बचाने में भी मदद कर पाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर नेपाल खुश नहीं है तो भारत मुस्कुरा नहीं सकता है और नेपाल के खुश रहने पर भारत आनंदित होता है। पीएम ने कहा, समय की कमी के कारण जनकपुर, लुम्बिनी और मुक्तिनाथ नहीं जा सका। मैं वहां के लोगों से विशेष रूप से माफी मांगता हूं। भविष्य में जब कभी भी समय मिलेगा मैं जनकपुर, लुम्बिनी और मुक्तिनाथ की यात्रा अवश्य करूंगा।
नेपाल में नए संविधान के गठन को लेकर भी पीएम ने यहां पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल का अटूट नाता है। मैं एक मित्र राष्ट्र के नाते प्रार्थना करता हूं आप सहमति से संविधान बनाइए, ज़ल्दी से संविधान बनाइए। मेरा आग्रह है कि नेपाल का संविधान ऐसा बने जिसमें हर नेपाली वर्ग का प्रतिनिधित्व हो, संविधान संख्या बल से नहीं सहमति से बने।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही नेपाल के पीएम सुशील कोइराला से भी सिंह दरबार में मुलाकात करेंगे। 26 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाला सार्क सम्मेलन नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोइराला की अध्यक्षता में काठमांडू में होगा।
अपनी नेपाल यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'यह मेरी पहली सार्क शिखर सम्मेलन है। छह महीने पहले शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के नेताओं ने समारोह में उपस्थित होकर शुभ शुरुआत के साथ बड़े पैमाने पर बातचीत भी की थी। अपने पड़ोसियों के साथ घनिष्ठ संबंधों का विकास मेरी सरकार के लिए एक प्रमुख प्राथमिकता है।'
18 वां सार्क शिखर सम्मेलन 'शांति और समृद्धि के लिए मजबूत क्षेत्रीय एकीकरण' के विषय पर ध्यान केंद्रित करेंगे। पीएम ने कहा कि भारत हमेशा से ही दक्षिण एशियाई क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सभी स्तरों पर अधिक से अधिक क्षेत्रीय एकीकरण के महत्व पर जोर देता आ रहा है।
हमने इसके लिए कई द्विपक्षीय पहल की है। इसके अलावा उप-क्षेत्रीय और क्षेत्रीय आधार पर भी इस संबंध में और अधिक करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि शिखर सम्मेलन से ठोस परिणाम निकलेंगे और खास कर लंबे समय से चलते आ रहे कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर भी दिया जाएगा।
पीएम ने कहा, मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि बहुत ही कम समय में एक बार फिर मेरा नेपाल की भूमि पर आना हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा दूसरों की मदद करता रहा है और हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हम अपनों की जिंदगी बचाने में भी मदद कर पाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर नेपाल खुश नहीं है तो भारत मुस्कुरा नहीं सकता है और नेपाल के खुश रहने पर भारत आनंदित होता है। पीएम ने कहा, समय की कमी के कारण जनकपुर, लुम्बिनी और मुक्तिनाथ नहीं जा सका। मैं वहां के लोगों से विशेष रूप से माफी मांगता हूं। भविष्य में जब कभी भी समय मिलेगा मैं जनकपुर, लुम्बिनी और मुक्तिनाथ की यात्रा अवश्य करूंगा।
नेपाल में नए संविधान के गठन को लेकर भी पीएम ने यहां पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल का अटूट नाता है। मैं एक मित्र राष्ट्र के नाते प्रार्थना करता हूं आप सहमति से संविधान बनाइए, ज़ल्दी से संविधान बनाइए। मेरा आग्रह है कि नेपाल का संविधान ऐसा बने जिसमें हर नेपाली वर्ग का प्रतिनिधित्व हो, संविधान संख्या बल से नहीं सहमति से बने।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही नेपाल के पीएम सुशील कोइराला से भी सिंह दरबार में मुलाकात करेंगे। 26 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाला सार्क सम्मेलन नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोइराला की अध्यक्षता में काठमांडू में होगा।
अपनी नेपाल यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'यह मेरी पहली सार्क शिखर सम्मेलन है। छह महीने पहले शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के नेताओं ने समारोह में उपस्थित होकर शुभ शुरुआत के साथ बड़े पैमाने पर बातचीत भी की थी। अपने पड़ोसियों के साथ घनिष्ठ संबंधों का विकास मेरी सरकार के लिए एक प्रमुख प्राथमिकता है।'
18 वां सार्क शिखर सम्मेलन 'शांति और समृद्धि के लिए मजबूत क्षेत्रीय एकीकरण' के विषय पर ध्यान केंद्रित करेंगे। पीएम ने कहा कि भारत हमेशा से ही दक्षिण एशियाई क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सभी स्तरों पर अधिक से अधिक क्षेत्रीय एकीकरण के महत्व पर जोर देता आ रहा है।
हमने इसके लिए कई द्विपक्षीय पहल की है। इसके अलावा उप-क्षेत्रीय और क्षेत्रीय आधार पर भी इस संबंध में और अधिक करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि शिखर सम्मेलन से ठोस परिणाम निकलेंगे और खास कर लंबे समय से चलते आ रहे कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर भी दिया जाएगा।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com