मुख्यमंत्री निवास पर प्रकाश पर्व का आयोजन आज
भोपाल:श्री गुरुनानक देव जी का 546 वां प्रकाश उत्सव पर्व पर रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सायं 6 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि नौ बजे तक चलेगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानी दिलीप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर गुरु ग्रन्थ साहिब जी के चरणों में श्रद्धा के फूल भेंट करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ होगा । इस अवसर पर ज्ञानी जोगिन्दर सिंह जी आजाद, अमृतसर वाले प्रवचन करेंगे । इसके अलावा कीर्तन का भी आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है । श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित प्रकाश पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया है ।
यहां से ले सकते हैं पास
श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री निवास के अंदर प्रवेश पाने के लिए विशेष पास की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था के अंतर्गत गुरुद्वारा नानकसर हमीदिया रोड से श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होने पास ले सकते हैं। पास वितरण का समय सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक ही होगा । इस बीच प्रवेश के लिए पास प्राप्त किया जा सकता है ।
यहां से ले सकते हैं पास
श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री निवास के अंदर प्रवेश पाने के लिए विशेष पास की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था के अंतर्गत गुरुद्वारा नानकसर हमीदिया रोड से श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होने पास ले सकते हैं। पास वितरण का समय सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक ही होगा । इस बीच प्रवेश के लिए पास प्राप्त किया जा सकता है ।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com