बुलडोजर निकलेगा, तो मेरे ऊपर से निकलेगाः राहुल
नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के रंगपुरी इलाके में गुरुवार रात झुग्गियां गिराने का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बेहद आक्रामक रूप में नजर आए। राहुल ने सरकार को ललकारते हुए कहा कि अगर कोई बुलडोजर चलेगा, तो पहले मेरे शरीर के ऊपर से निकलेगा।
राहुल गुरुवार रात को वन विभाग द्वारा सैकड़ों झुग्गियां गिराने का विरोध करने रंगपुरी पहुंचे थे। रंगपुरी में अवैध झुग्गियों को तोड़े जाने से 900 बच्चों सहित करीब 2 हजार लोग बेघर हो गए थे। ये लोग ठंड में रात गुजारने को मजबूर हैं। राहुल ने बेघर हुए इन लोगों से मुलाकात की।
'कानून तोड़ रही है सरकार': राहुल ने इस मौके पर कहा, 'ठंड का समय है। जाड़ा पड़ा हुआ है और गरीब लोगों को अपने घर से उठाकर बाहर फेंका जा रहा है। उनको वॉर्निंग तक नहीं दी गई है। यहां पर सरकार कानून तोड़ रही है। कांग्रेस यहां पर गरीबों की लड़ाई लड़ेगी। और यहां पर जो हो रहा है बिल्कुल गलत हो रहा है।'
'बुलडोजर पहले मेरे ऊपर से निकलेगा': उन्होंने आगे सरकार को ललकारते हुए कहा, 'इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी हर इंच पर लड़ेगी। हम छोड़ने वाले नहीं हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, बुलडोजर मेरे शरीर के ऊपर से निकलेगा... अगर यहां निकलेगा तो मेरे ऊपर से निकलेगा।'
गौरतलब है कि कांग्रेस ने बुधवार को भी झुग्गियां गिराने का विरोध किया था। पूर्व सांसद सज्जन कुमार के नेतृत्व में झुग्गीवासियों ने राजनिवास पर प्रदर्शन भी किया।
कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश शर्मा और पूर्व एमएलए विजय लोचव ने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया था कि इन झुग्गीवालों को बीजेपी के इशारे पर हटाया गया है। ये झुग्गीवाले वहां 25 साल से रह रहे थे। उन्होंने झुग्गीवालों को वैकल्पिक प्लॉट देने और सर्दी के इस मौसम में तुरंत सहायता देने की भी मांग की।
राहुल गुरुवार रात को वन विभाग द्वारा सैकड़ों झुग्गियां गिराने का विरोध करने रंगपुरी पहुंचे थे। रंगपुरी में अवैध झुग्गियों को तोड़े जाने से 900 बच्चों सहित करीब 2 हजार लोग बेघर हो गए थे। ये लोग ठंड में रात गुजारने को मजबूर हैं। राहुल ने बेघर हुए इन लोगों से मुलाकात की।
'कानून तोड़ रही है सरकार': राहुल ने इस मौके पर कहा, 'ठंड का समय है। जाड़ा पड़ा हुआ है और गरीब लोगों को अपने घर से उठाकर बाहर फेंका जा रहा है। उनको वॉर्निंग तक नहीं दी गई है। यहां पर सरकार कानून तोड़ रही है। कांग्रेस यहां पर गरीबों की लड़ाई लड़ेगी। और यहां पर जो हो रहा है बिल्कुल गलत हो रहा है।'
'बुलडोजर पहले मेरे ऊपर से निकलेगा': उन्होंने आगे सरकार को ललकारते हुए कहा, 'इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी हर इंच पर लड़ेगी। हम छोड़ने वाले नहीं हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, बुलडोजर मेरे शरीर के ऊपर से निकलेगा... अगर यहां निकलेगा तो मेरे ऊपर से निकलेगा।'
गौरतलब है कि कांग्रेस ने बुधवार को भी झुग्गियां गिराने का विरोध किया था। पूर्व सांसद सज्जन कुमार के नेतृत्व में झुग्गीवासियों ने राजनिवास पर प्रदर्शन भी किया।
कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश शर्मा और पूर्व एमएलए विजय लोचव ने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया था कि इन झुग्गीवालों को बीजेपी के इशारे पर हटाया गया है। ये झुग्गीवाले वहां 25 साल से रह रहे थे। उन्होंने झुग्गीवालों को वैकल्पिक प्लॉट देने और सर्दी के इस मौसम में तुरंत सहायता देने की भी मांग की।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com