-->

Breaking News

चीनी बने सलमान, शाहरुख, ऐश्वर्या चीन के दीवाने

पणजी: चीनी फिल्म ‘जेन्यूइन लव’ के दो निर्देशकों सिलजाति जाकोब और जिन झांग ने गोवा में चल रहे 45वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में गुरुवार को भारतीय फिल्मों की प्रसंशा करते हुए कहा कि सलमान खान, शाहरुख खान एवं ऐश्वर्या राय चीन में बहुत लोकप्रिय हैं।

जाकोब ने कहा कि उन्होंने राजकपूर की सभी फिल्में देखी हैं। निर्देशक सिलजाति जाकोव ने बताया कि यह फिल्म 2009 में हुई एक घटना पर आधारित है और 19 बच्चों को गोद लेने वाले एक परिवार की वास्तविक कहानी है। बच्चे खराब मैसम में खुद को बचाने के लिए संघर्ष करते हैं।

उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग बहुत ठंडे मौसम में हुई थी और तापमान 0 डिग्री से 5 डिग्री तक था। उन्होंने कहा कि यह फिल्म कठिन परिश्रम और दो वर्षों की सटीक योजना से बनाई गई।

जिन झांग ने हाल में सिनेमा, टीवी और रेडियो के क्षेत्र में भारत के साथ हुए चीन के समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे जल्द से जल्द अगले वर्ष भारतीय निर्दशकों के साथ फिल्में बनाएंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com