-->

Breaking News

सरिता के समर्थन में आगे आए देश: तेंडुलकर

नई दिल्ली : सचिन तेंडुलकर ने बुधवार को खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से लंबी चर्चा की और पूरे देश से महिला बॉक्सर एल. सरिता देवी का समर्थन करने का आग्रह किया। सरिता पर इंचन एशियन गेम्स के दौरान ब्रॉन्ज मेडल लेने से मना करने पर AIBA लाइफ बैन लगा सकता है। सरिता ने सितंबर में इंचन में 60 किग्रा वजन वर्ग के सेमीफाइनल में विरोध स्वरूप ब्रॉन्ज मेडल नहीं लिया और उसे अपनी प्रतिद्वंद्वी साउथ कोरियाई बॉक्सर के गले में डाल दिया था।

मुश्किल दौर का अहसास तेंडुलकर ने पत्रकारों से कहा, 'खिलाड़ी होने के कारण मैं जानता हूं कि वह किस दौर से गुजरी हैं। वह उनके लिए निश्चित रूप से मुश्किल दौर रहा होगा। ऐसी स्थितियों में प्रत्येक की प्रतिक्रिया अलग तरह की होती है। AIBA को उनके मामले पर विचार करना चाहिए। वह विश्व संस्था से माफी भी मांग चुकी हैं। हमारी चर्चा इस पर रही कि आगे कैसे बढ़ना है और AIBA से क्या कहना है।'

राज्यसभा सांसद तेंडुलकर ने कहा, 'हम चाहते हैं कि पूरा देश सरिता देवी का समर्थन करे ताकि उसका करियर खतरे में नहीं पड़े। बॉक्सिंग इंडिया, खेल मंत्रालय ने काफी समर्थन दिखाया है। हम केवल सही दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं।'

हमारा पूरा समर्थन: सोनोवाल खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि सरिता को अभी अस्थायी रूप से बैन किया गया है। उन्होंने कहा, 'भारत सरकार की तरफ से हम यह मसला AIBA के सामने रखेंगे। हम मामले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करेंगे। भारत के लोग सरिता देवी के साथ हैं। हमारे लिए उनका मसला चिंता का विषय है। हमारा उन्हें पूरा समर्थन है।'

शास्त्री भवन में हुई इस बैठक में ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एम. सी. मेरी कॉम और विजेंदर सिंह, भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष एन. रामचंद्रन, बॉक्सिंग इंडिया के अध्यक्ष संदीप जाजोदिया और नैशनल बॉक्सिंग कोच जीएस संधू भी मौजूद रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com