फिल्म 'Happy Ending' के कुछ डॉयलॉग्स पर चलाई कैंची
मुंबई : बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज की आगामी फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' को सेंसर बोर्ड की तरफ से 'यूए सर्टिफिकेट' मिला है. वहीं खबरें आ रही हैं कि बोर्ड फिल्म के एक संवाद को हटवाना चाहती है. फिल्म के एक सीन में सैफ 'नेकेड लडकियां (नग्न लडकियां)' कहते हैं, जिसे बोर्ड ने हटाने को कहा है.
फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे सैफ फिल्म के निर्माता भी हैं. इसके अलावा भी फिल्म में कई ऐसे शब्दों को इस्तेमाल किया गया है जिसे सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक बताया है. उन शब्दों को बोर्ड ने म्यूट करने को कहा है. वहीं फिल्म में गोविंदा और कल्कि कोचलीन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म में सैफ एक हॉलीवुड राइटर को किरदार निभायेंगे और गोविंदा मेगास्टार अरमान के किरदार में नजर आयेंगे. सैफ इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं. इससे पहले सैफ फिल्म 'हमशकल्स' में नजर आये थे. वहीं सैफ ने 'हैप्पी एंडिंग' के बारे में बताया है कि,'ये फिल्म एकदम अलग है. ये दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई फिल्म हैं.'
फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे सैफ फिल्म के निर्माता भी हैं. इसके अलावा भी फिल्म में कई ऐसे शब्दों को इस्तेमाल किया गया है जिसे सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक बताया है. उन शब्दों को बोर्ड ने म्यूट करने को कहा है. वहीं फिल्म में गोविंदा और कल्कि कोचलीन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म में सैफ एक हॉलीवुड राइटर को किरदार निभायेंगे और गोविंदा मेगास्टार अरमान के किरदार में नजर आयेंगे. सैफ इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं. इससे पहले सैफ फिल्म 'हमशकल्स' में नजर आये थे. वहीं सैफ ने 'हैप्पी एंडिंग' के बारे में बताया है कि,'ये फिल्म एकदम अलग है. ये दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई फिल्म हैं.'
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com