-->

Breaking News

भज्जी का ऑलराउंड खेल, क्वार्टर्स में पहुंचा पंजाब

राजकोट : टीम इंडिया में वापसी की राह खोज रहे हरभजन सिंह के ऑलराउंड खेल से पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में गुजरात को 28 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

पंजाब के कप्तान हरभजन ने बल्लेबाजी करते हुए केवल 25 गेंद पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 51 रन की तूफानी पारी खेली और बाद में 10 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट लिए जिससे उनकी टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पंजाब ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 255 रन बनाए. टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तो वहीं अमितोज सिंह (75) और गुरकीरत सिंह (72) के अर्धशतकों से टीम शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रही. टीम की तरफ से दोहरे अंक में पहुंचने वाले चौथे बल्लेबाज युवराज सिंह थे जिन्होंने 17 रन बनाए.

गुजरात की तरफ से रस कलारिया ने तीन और रोहित दहिया ने दो विकेट लिए. गुजरात ने पारी की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज स्मित पटेल का विकेट गंवा दिया जिन्हें संदीप शर्मा (39 रन देकर तीन विकेट) ने बाल्ड किया. उसके शीर्ष क्रम के बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया.

उसकी तरफ से नौवें नंबर के बल्लेबाज रोहित दहिया ने तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए. प्रियांक पांचाल ने 38 और रूजुल भट ने 31 रन का योगदान दिया. युवराज ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया और चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए.

सिद्धार्थ कौल ने 43 रन के एवज में दो विकेट लेकर महत्वपूर्ण योगदान दिया. पंजाब क्वार्टर फाइनल में 21 नवंबर को वड़ोदरा में रेलवे से भिड़ेगा.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com