-->

Breaking News

हैदराबाद ODI: श्रीलंका ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

हैदराबाद : भारत और श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पारी शुरुआती ओवरों में ही लड़खड़ा गई. टीम के दो खि‍लाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए. हालांकि शुरुआती झटकों के बाद जयवर्धने और दिलशान की जोड़ी ने टीम श्रीलंका संभाल लिया.

इससे पहले श्रीलंका की ओर से खेलते हुए संगकारा शून्य पर, जबकि परेरा 4 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे विकेट के तौर पर दिलशान 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

भारत इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुए है और अगर आज का मैच जीतने पर सीरीज भारत के नाम हो जाएगी. भारतीय टीम में रवीन्द्र जडेजा की जगह धवल कुलकर्णी को जगह दी गई है, वहीं श्रीलंकाई टीम में चतुरंगा डिसिल्वा और नुवान कुलासेकरा को शामिल किया गया है.

5 एकदिवसीय मैचों की इस सीरीज में भारत श्रीलंका पर पहले से ही दबाव बनाए हुए है. श्रीलंका के परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी टीम इस सीरीज के लिए मानसिक तौर पर बिल्कुल तैयार नहीं थी. हालांकि हैदराबाद के पिच पर टीम इंडिया का भी ट्रैक रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. इस मैदान पर भारत ने आखिरी जीत साल 2011 में इंग्लैड के खिलाफ दर्ज की थी.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया बेहतरीन परफॉर्म कर रही है. टीम इंडिया के टॉप आर्डर के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पिछले मैच में शतक लगाने वाले अंबाती रायडू से इस मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के बेहतरीन प्रदर्शन से भी टीम के मनोबल पर अच्छा असर दिख रहा है.

वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका का इस सीरीज में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. श्रीलंका के टॉप आर्डर के बल्लेबाज लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं. टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज अपनी टीम के प्रदर्शन से खासा निराश हैं.

टीम इस तरह हैं...

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल.

श्रीलंका:  एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुशल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, अशान प्रियंजन, निरोशन डिकवेला, तिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, धम्मिका प्रसाद, लाहिरू गामेगे, चतुरंगा डिसिल्वा, सीकुगे प्रसन्ना.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com