-->

Breaking News

सार्क सम्मेलन से इतर गुरुवार को पाक PM नवाज शरीफ से मिलेंगे PM मोदी?

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क सम्मेलन से इतर अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से कथित रूप से गुरुवार को मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी और नवाज 27 नवंबर को काठमांडू के समीप किसी स्थान पर मिल सकते हैं।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में सार्क देशों के 18वें सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। गत मई में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ भारत आए थे। इसके बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी। गत अगस्त में दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता होनी थी लेकिन पाकिस्तान की ओर से बार-बार संघर्षविराम के उल्लंघन किए जाने और नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित से हुर्रियत नेताओं की मुलाकात से नाराज भारत ने यह वार्ता रद्द कर दी। इसके बाद से नई दिल्ली और इस्लामाबाद के रिश्ते पटरी से उतर गए।  

इस बीच, सम्मेलन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सरताज अजीज से मुलाकात हुई। सुषमा ने संकेत दिया कि पीएम मोदी और नवाज की मुलाकात हो सकती है। 

इसके पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ भारत सहयोगात्मक एवं शांतिपूर्ण संबंध रखने के पक्ष में है। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां तक संभव हो सके दक्षिण एशिया के अपने सहयोगियों के साथ सार्थक संवाद रखने के इच्छुक हैं।'

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com