लोकसभा में PM मोदी के साथ बैठेंगे राजनाथ
नई दिल्ली : सरकार में नंबर 2, गृह मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में सत्ता पक्ष की कतार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बगल वाली सीट पर बैठेंगे। लोकसभा सचिवालय के अनुसार सदन में सदस्यों के बैठने की सीट निर्धारित कर दी गई है। 16वीं संसद का शीतकालीन सत्र 24 नवम्बर से शुरू हो रहा है जिसमें सभी सदस्य नई व्यवस्था के अनुसार बैठेंगे। तीसरा स्थान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दिया गया है और चौथी सीट भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवानी को दी गई है।
नई व्यवस्था के अनुसार 6वीं सीट भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को आबंटित की गई है जबकि 5वीं और 7वीं सीट फिलहाल रिक्त रखी गई है। मल्लिकार्जुन खडग़े को यद्यपि विपक्ष के नेता का दर्जा नहीं दिया गया है लेकिन उन्हें लोकसभा में विपक्षी बैंच की तरफ लोकसभा उपाध्यक्ष के बगल वाली वही सीट आबंटित की गई है जो आमतौर पर नेता प्रतिपक्ष को दी जाती है।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा तय की गई व्यवस्था के तहत मल्लिकार्जुन खडग़े, जो लोकसभा में कांग्रेस के नेता हैं, अगली पंक्ति में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और जनता दल सैकुलर के प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा के साथ बैठेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा तय की गई व्यवस्था के तहत मल्लिकार्जुन खडग़े, जो लोकसभा में कांग्रेस के नेता हैं, अगली पंक्ति में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और जनता दल सैकुलर के प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा के साथ बैठेंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com