वेबसाइट हैक कर PM की आपत्तिजनक तस्वीर डाली
सोनीपत । पीएम इंजीनियरिंग कालेज की वेबसाइट को हैक कर उस पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड कर दिया गया। अंदेशा है कि वेबसाइट को किसी पाकिस्तानी ने हैक किया है। इंजीनियरिंग कालेज की वेबसाइट के होम पेज पर न केवल आपत्तिजनक व भड़काऊ भाषा लिखी गई है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रध्वज के अपमानजनक फोटो भी अपलोड किए गए हैं। कालेज प्रबंधन ने इसकी शिकायत साइबर सेल से की। साइबर सेल ने तुरंत वेबसाइट को ब्लाक कर दिया और आपत्तिजनक पोस्ट को वेबसाइट से हटा दिया है। साइबर विशेषज्ञ अन्य सर्वर को सुरक्षित करने के प्रयास में जुटे हैं।
गांव कामी स्थित पीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग की वेबसाइट पर रविवार रात अचानक पाक समर्थित फोटो व भाषा अपलोड कर दी गई। जब कुछ विद्यार्थियों ने वेबसाइट को सर्च किया तो आपत्तिजक भाषा व चित्र देखकर उन्होंने इसकी सूचना तुरंत संस्थान प्रबंधन को दिया। सूचना मिलते ही संस्थान के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन ने वेबसाइट खोल कर देखी तो वह हैरान रह गए। उन्होंने सोमवार सुबह मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला साइबर सेल के सुपुर्द कर दिया। साइबर सेल टीम ने जैसे ही वेबसाइट खोलकर देखी तो उसे हैक किए जाने की जानकारी मिली। वेबसाइट को तत्काल ब्लाक करने के बाद पूरी तकनीकी सुरक्षा सुनिश्चित कर वेबसाइट को सामान्य किया गया।
पीएम इंजीनियरिंग कालेज की वेबसाइट को किया गया हैक
शिक्षण संस्थान की बेवसाइट को हैक करना गलत है। इस तरह के आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर शिक्षण संस्थान को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की शिकायत पुलिस को देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
डॉ. विजयपाल नैन, चेयरमैन पीएम कालेज ऑफ इंजीनियरिंग
गांव कामी स्थित पीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग की वेबसाइट पर रविवार रात अचानक पाक समर्थित फोटो व भाषा अपलोड कर दी गई। जब कुछ विद्यार्थियों ने वेबसाइट को सर्च किया तो आपत्तिजक भाषा व चित्र देखकर उन्होंने इसकी सूचना तुरंत संस्थान प्रबंधन को दिया। सूचना मिलते ही संस्थान के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन ने वेबसाइट खोल कर देखी तो वह हैरान रह गए। उन्होंने सोमवार सुबह मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला साइबर सेल के सुपुर्द कर दिया। साइबर सेल टीम ने जैसे ही वेबसाइट खोलकर देखी तो उसे हैक किए जाने की जानकारी मिली। वेबसाइट को तत्काल ब्लाक करने के बाद पूरी तकनीकी सुरक्षा सुनिश्चित कर वेबसाइट को सामान्य किया गया।
पीएम इंजीनियरिंग कालेज की वेबसाइट को किया गया हैक
शिक्षण संस्थान की बेवसाइट को हैक करना गलत है। इस तरह के आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर शिक्षण संस्थान को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की शिकायत पुलिस को देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
डॉ. विजयपाल नैन, चेयरमैन पीएम कालेज ऑफ इंजीनियरिंग
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com