-->

Breaking News

भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धौनी ने पूरे किये 10 साल

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान और अपने महि (महेंद्र सिंह धौनी) ने भारतीय क्रिकेट में अपने 10 साल पूरे कर लिये. 23 दिसंबर को ही उन्होंने टीम इंडिया में डेब्यू किया था. वर्ष था 2004, जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैचों से टीम इंडिया में पदार्पण किया था. तब चटगांव में खेले गये इस मैच में धौनी बगैर खाता खोले शून्य पर रनआउट हो गये थे. तब से अब तक धौनी ने 250 एकदिवसीय मैचों की 219 पारियों में 52.85 के औसत से 8192 रन बनाये हैं. इसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 183 रन  रहा है, जो उन्होंने 31 अक्तूबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में बनाया. वनडे में महि के नाम नौ शतक व 56 अर्द्धशतक हैं.

श्रीलंका के खिलाफ इसी सीरीज से उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. दो से छह दिसंबर 2005 तक चले मैच में धौनी ने विकेट के पीछे एक कैच लिया और पहली पारी में 30 रन बनाये. बारिश के कारण यह मैच ड्रॉ रहा था. इसके बाद से धौनी ने अब तक 89 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 89 टेस्ट मैचों की 142 पारियों में उन्होंने 38.11 के औसत से कुल 4841 रन बनाये हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने छह शतक और 33 अर्द्धशतक जमाये हैं. इसके ठीक एक वर्ष बाद एक दिसंबर 2006 को धौनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच खेला. जोहानिसबर्ग में खेले गये इस मैच में भारतीय टीम छह विकेट से विजयी रही थी. लेकिन दुर्भाग्य से इस मैच में भी वह शून्य पर आउट हुए. टी-20 में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 48 रन रहा है.

2007 में बने कप्तान

महेंद्र सिंह धौनी को पहली बार सितंबर 2007 में ट्वेंटी-20 टीम की बागडोर सौंपी गयी. उन्हीं की कप्तानी में भारत ने 2007 में ही दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले टी-20 विश्व कप का खिताब जीता. इसी साल यानी 2007 में ही उन्होंने पहली बार भारत की वनडे टीम की भी कमान संभाली. इसके अगले साल 2008 में पहली बार वह भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बने.

दो बार दिलाया विश्व कप

धौनी की अगुवाई में भारत ने साल 2011 में एकदिवसीय क्रिकेट का विश्व कप और 2007 में अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 विश्व कप का खिताब जीता. वर्ष 2009 में धौनी की अगुवाई में ही भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बनी.

वनडे क्रिकेट में 227 कैच

250 वनडे की 219 पारियों में उन्होंने 227 कैच लपके हैं. अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 में 50 मैचों की 45 पारियों में उन्होंने अब तक 849 रन बनाये हैं और विकेट के पीछे उन्होंने 25 कैच लपके हैं. वहीं 89 टेस्ट मैचों की 142 पारियों में महि ने अब तक 248 कैच लपके हैं. महेंद्र सिंह धौनी ने वनडे क्रिकेट में एक विकेट भी लिया है. वर्ष 2008 और 09 में वह आइसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर बने. 2008, 09, 10, 11, 12 और 2013 में उनका चयन आइसीसी वर्ल्ड वनडे टीम में रखा गया. 2009, 10 व 13 में वर्ल्ड टेस्ट एकादश में रखा गया. 2007-08 में महेंद्र सिंह धौनी को राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया. वहीं डि मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी ने 2011 में उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि दी.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com