महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में शिवसेना के 12 मंत्री होंगे
मुंबई :
महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के शामिल होने और उसके मंत्रियों की संख्या
को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस
कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शिवसेना के 12 विधायक मंत्री
बनेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार
में बीजेपी के भी 8-10 विधायक शामिल होंगे।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी और शिवसेना आगामी नगर निगम के चुनाव भी मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि बीएमसी के चुनावों से पहले एक समन्वय कमिटी बनेगी, जो दोनों पार्टियों के बीच सीटों का विभाजन करेगी।
शुक्रवार के कैबिनेट विस्तार में शिवसेना के 12 विधायकों में से 5 को कैबिनेट मंत्री और 7 को राज्य मंत्री बनाया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि उन्होंने इस बारे में उद्धव ठाकरे से बात की थी और कहा कि गठबंधन होना चाहिए। उन्होंने भी इस बारे में सकारात्मक रुख दिखाया।
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली 34 दिन पुरानी सरकार का विस्तार कल विधान भवन परिसर में शाम में चार बजे होगा। फडणवीस ने बीते मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी और माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में उन्होंने बीजेपी के संभावित चेहरों पर रजामंदी दी है।
शिवसेना कोटे से कैबिनेट मंत्री बनने वालों में जो नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं उनमें सुभाष देसाई, एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते, नीलम गोर्हे, रामदास कदम और डॉ. दीपक सावंत के नाम शामिल हैं। इनमें एकनाथ शिंदे को छोड़कर सभी विधान परिषद सदस्य हैं।
फिलहाल, राज्यमंत्री पद के लिए जिन विधायकों के नाम चल रहे हैं उनमें विदर्भ से दिग्रस के विधायक संजय राठौर, उत्तर महाराष्ट्र से पारनेर के विधायक विजय आवटी, मालेगांव बाहरी के विधायक दादा भुसे और जलगांव ग्रामीण के विधायक गुलाबराव पाटील के नाम शामिल हैं। कोकण से सिंधुदुर्ग के विधायक दीपक केसरकर, रत्नागिरी के विधायक उदय सामंत, कणकवली के विधायक वैभव नाईक के नाम भी रेस में हैं। पश्चिम महाराष्ट्र से कोल्हापुर उत्तर के विधायक राजेश क्षीरसागर तथा मराठवाड़ा से लोहा (नांदेड़) के विधायक प्रताप पाटिल चिखलीकर के नाम की भी चर्चा है।
31 अक्टूबर को सीएम की शपथ लेने वाले फडणवीस कैबिनेट में इस समय आठ कैबिनेट और दो राज्य मंत्री हैं। शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि पार्टी केंद्र में अनंत गीते के अलावा मोदी मंत्रिमंडल में एक और मंत्री को शामिल करने पर जोर देगी। नेता ने कहा, 'केंद्र में हमारा दावा कायम है। हम उम्मीद करते हैं कि कुछ होगा।'
देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी और शिवसेना आगामी नगर निगम के चुनाव भी मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि बीएमसी के चुनावों से पहले एक समन्वय कमिटी बनेगी, जो दोनों पार्टियों के बीच सीटों का विभाजन करेगी।
शुक्रवार के कैबिनेट विस्तार में शिवसेना के 12 विधायकों में से 5 को कैबिनेट मंत्री और 7 को राज्य मंत्री बनाया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि उन्होंने इस बारे में उद्धव ठाकरे से बात की थी और कहा कि गठबंधन होना चाहिए। उन्होंने भी इस बारे में सकारात्मक रुख दिखाया।
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली 34 दिन पुरानी सरकार का विस्तार कल विधान भवन परिसर में शाम में चार बजे होगा। फडणवीस ने बीते मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी और माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में उन्होंने बीजेपी के संभावित चेहरों पर रजामंदी दी है।
शिवसेना कोटे से कैबिनेट मंत्री बनने वालों में जो नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं उनमें सुभाष देसाई, एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते, नीलम गोर्हे, रामदास कदम और डॉ. दीपक सावंत के नाम शामिल हैं। इनमें एकनाथ शिंदे को छोड़कर सभी विधान परिषद सदस्य हैं।
फिलहाल, राज्यमंत्री पद के लिए जिन विधायकों के नाम चल रहे हैं उनमें विदर्भ से दिग्रस के विधायक संजय राठौर, उत्तर महाराष्ट्र से पारनेर के विधायक विजय आवटी, मालेगांव बाहरी के विधायक दादा भुसे और जलगांव ग्रामीण के विधायक गुलाबराव पाटील के नाम शामिल हैं। कोकण से सिंधुदुर्ग के विधायक दीपक केसरकर, रत्नागिरी के विधायक उदय सामंत, कणकवली के विधायक वैभव नाईक के नाम भी रेस में हैं। पश्चिम महाराष्ट्र से कोल्हापुर उत्तर के विधायक राजेश क्षीरसागर तथा मराठवाड़ा से लोहा (नांदेड़) के विधायक प्रताप पाटिल चिखलीकर के नाम की भी चर्चा है।
31 अक्टूबर को सीएम की शपथ लेने वाले फडणवीस कैबिनेट में इस समय आठ कैबिनेट और दो राज्य मंत्री हैं। शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि पार्टी केंद्र में अनंत गीते के अलावा मोदी मंत्रिमंडल में एक और मंत्री को शामिल करने पर जोर देगी। नेता ने कहा, 'केंद्र में हमारा दावा कायम है। हम उम्मीद करते हैं कि कुछ होगा।'
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com