-->

Breaking News

शर्मनाक : पंचायत का रेप पीडिता को आदेश, 50 हजार लो और...

किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड में दुष्कर्म की शिकार एक 10वीं की छात्रा के पेट में पल रहे गर्भ की कीमत पंचायत ने 50 हजार रुपए लगाई है। पंचायत से न्याय की उम्मीद छोड़ चुकी पीड़िता ने अब पुलिस शरण में पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। किशनगंज जिले के महिला थाना की प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

सात महीने की गर्भवती पीड़िता का आरोप है कि सात महीने पहले उसे घर में अकेली पाकर गांव के ही रियाज और उसके तीन भाई घर में घुस आए। रियाज ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने डर के कारण उस समय किसी को इस बात की जानकारी नहीं दी। लेकिन बाद में गर्भवती होने पर उसने मां को पूरी घटना के बारे में बताया।

इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बैठाई गई, जिसमें आरोपियों ने पैसे का प्रलोभन देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। पंचायत ने 50 हजार रुपए लेकर पीड़िता को गर्भपात कराने फैसला सुनाया। पंचायत से न्याय की उम्मीद छोड़ चुकी पीड़िता ने मां के साथ महिला थाना पहुंचकर इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस अधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि अगर पंचायत के लोग दोषी पाए गए, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दर्ज एफआईआर में मोहम्मद रियाज और उसके साथियों गुल मोहम्मद, मुन्ना और महिनाज आलम को नमाजद आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पीड़िता के पिता राजस्थान में नौकरी करते हैं और मां कृषि क्षेत्र में मजदूरी करती हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com