-->

Breaking News

फडणवीस सरकार का पहला विस्तार आज, शिवसेना के 12 मंत्री भी लेंगे शपथ

मुंबई: महाराष्ट्र की 34 दिन पुरानी बीजेपी की फड़नवीस सरकार का आज पहला विस्तार होगा। सरकार में शामिल हो रही शिवसेना के 12 मंत्रियों के अलावा बीजेपी के भी 10 मंत्री आज विधान परिसर में शपथ लेंगे।

शिवसेना कोटे से एकनाथ शिंदे, रामदास कदम और सुभाष देसाई, दिवाकर रावते और दीपक सावंत कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा पार्टी के पांच विधायक राज्य मंत्री भी बनाए जाएंगे। इनमें रवींद्र वाइकर, संजय राठौड़, विजय शिवतरे, दीपक केसाकर और राजेश क्षीरसागर शामिल हैं। गौर हो कि फड़नवीस सरकार में शिवसेना उपमुख्यमंत्री का पद भी चाहती थी, लेकिन उसकी यह मांग पूरी नहीं हुई।

बीजेपी और शिवसेना के एक बार फिर हाथ मिलाने के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को घोषणा की कि ‘जनादेश को देखते हुए’ शिवसेना आज को उनकी सरकार में शामिल होगी तथा 12 मंत्री बनाए जाएंगे लेकिन उपमुख्यमंत्री का पद नहीं होगा।

हालांकि, फडणवीस ने शिवसेना को दिए जाने वाले विभागों का खुलासा नहीं किया। माना जा रहा है कि शिवसेना की नजर गृह विभाग पर है जिसका प्रभार मुख्यमंत्री के पास है और इसके अलावा पार्टी उपमुख्यमंत्री के पद की मांग कर रही है। विधानसभा चुनावों के पहले अपना 25 साल पुराना गठबंधन तोड़ने के 70 दिन बाद मुख्यमंत्री ने शिवसेना नेताओं के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह महाराष्ट्र के लोगों की आकांक्षा है कि भाजपा और शिवसेना को सरकार का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवसेना के पांच कैबिनेट रैंक सहित 12 मंत्री होंगे। उपमुख्यमंत्री के पद की बात से उन्होंने इंकार किया।

फडणवीस ने कहा कि आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में फिलहाल, शिवसेना के 10 मंत्री शपथ लेंगे। भाजपा के 8 से 10 मंत्री भी शपथ लेंगे। दोनों पार्टियों के बीच कुछ दिनों तक चली बातचीत के बाद यह घोषणा की गयी, जहां विभागों को लेकर दोनों के बीच जमकर सौदेबाजी हुयी। विधान भवन परिसर में शाम में चार बजे शपथ ग्रहण होगा। फिलहाल, मुख्यमंत्री सहित फडणवीस मंत्रिमंडल की संख्या 10 है। इसमें आठ कैबिनेट रैंक के हैं  और दो राज्य मंत्री हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com