-->

Breaking News

बीएसएफ की 15 चौकियों पर पाक सेना की फायरिंग, भारत का करारा 'जवाब'

जम्मू : नए साल का स्वागत भी पड़ोसी देश पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करके ही किया। खबर है कि जम्मू-कश्मीर के हीरानगर और सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ की 15 चौकियों बुधवार रातभर पाकिस्तानी सेना फायरिंग करती रही।

बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी सेना ने बीएसएफ की 12 चौकियों पर देर रात करीब एक बजे से सुबह 6 बजे तक लगातार फायरिंग करती रही। इस बारे में बात करने पर नई दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह न कहा कि पाकिस्तान को फायरिंग नहीं करनी चाहिए थी। मेरा मानना है कि एक न एक दिन पाकिस्तान रास्ते पर आएगा।

रातभर हुई इस फायरिंग में किसी के भी मारे जाने की खबर नहीं है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को फायरिंग का जवाब दिया। इससे पहले मंगलवार को बीएसएफ के एक गश्ती दल पर सीमा पार से की गई भारी फायरिंग में एक जवान के मारे जाने के बाद अर्धसैनिक बल की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में चार पाकिस्तानी रेंजर मारे गए।

पिछले 36 घंटों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीजफायर का उल्लंघन कई बार किया गया। जम्मू फ्रंटियर में बीएसएफ के आईजी राकेश शर्मा ने बताया, 'पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में हमने करारा जवाब दिया जिसमें मंगलवार शाम सांबा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास (रीगल पोस्ट के सामने) चार पाकिस्तानी रेंजर मारे गए।'

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ से कहा कि वह पाकिस्तान को करारा जवाब दें। उन्होंने यह बात उस वक्त कही जब अर्धसैनिक बल के महानिदेशक डीके पाठक ने उन्हें जम्मू फ्रंटियर के हालात की जानकारी दी। दिल्ली में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'गृह मंत्री ने बीएसएफ के डीजी से कहा कि वह बिना किसी उकसावे के की जाने वाली फायरिंग का उचित जवाब दें।'

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com