-->

Breaking News

स्वागतम नववर्ष-2015 : भारत सहित पूरी दुनिया ने मनाया नए साल का जश्न

नई दिल्ली : दुनियाभर में नए साल का आगमन हो गया। नए साल ने सबसे पहले न्यूजीलैंड में दस्तक दी। दिल्ली समेत पूरे भारत में नए साल का स्वागत उमंग-उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर लोग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर के पब, रेस्तरां, होटल, मॉल और अन्य लोकप्रिय स्थानों पर उमड़ पड़े।

भारत में भी नए साल का आगाज गर्मजोशी से किया गया। देशभर में लोगों ने आतिशबाजी कर नए साल का आगाज किया। लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर 2015 का स्वागत किया। दिल्ली मे आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए करीब 25 हजार पुलिसकर्मियों को शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था। हालांकि, पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर नई गाइडलाइन जारी की। इसके तहत नए साल की पार्टी रात 12.30 बजे तक ही मनाई जा सकी। तय समय के बाद ऐसा करने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान था।

लोकप्रिय बाजार, होटल और शॉपिंग मॉल खचाखच भरे रहे और समारोह के लिए खास व्यवस्था देखी गई। लोगों ने परिवार एवं दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए घरों में पार्टियों का भी आयोजन किया। राजधानी दिल्ली के दो पांच सितारा होटलों में संभावित आतंकी हमले की खुफिया सूचना मिलने और ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक कैफे, पेशावर में एक स्कूल में हुए हालिया आतंकवादी हमले तथा बेंगलुरु विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर रही।

रूस में नववर्ष के स्वागत पर परेड का आयोजन किया गया। चीन में लोगों ने नए साल का स्वागत मानव श्रृंखला बनाकर किया। फिलीपींस की राजधानी मनीला में लोगों ने नए साल 2015 से अपनी उम्मीदों को लिखकर जाहिर किया। जापान और कोरिया में भी लोगों ने नए साल का जश्न गीत-संगीत के साथ मनाया।  ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी शहर में नए साल के आगाज पर लोगों ने आसमान को आतिशबाजी से रंग दिया। वहीं रूस में नववर्ष के स्वागत पर परेड का आयोजन किया गया। चीन ने नए साल 2015 का नाम 'ईयर ऑफ शिप' दिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com