झारखंड में अबतक 16 फीसदी मतदान
श्रीनगर/रांची : झारखंड की 20 और जम्मू-कश्मीर की 18 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में खासकर जम्मू क्षेत्र में मतदाताओं के बीच मोदी लहर के बीच दिग्गजों समेत अन्य उम्मीदवारों के लिए करो या मरो की स्थिति होगी। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है जो शाम चार बजे तक चलेगा। इस दौर के मतदान में दो मुख्यमंत्रियों, सात राज्य मंत्रियों और एक पूर्व पृथकतावादी सहित बहुत से दिग्गजों की किस्मत दॉव पर है। पहले दौर में रिकार्ड मतदान वाले जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आतंकवादी किसी तरह भी बाधित न करने पाएं इसके लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के सुकमा में कल हुए नक्सली हमले के बावजूद झारखंड के इन नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटरों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है। कश्मीर घाटी के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में आज सामान्य मतदान दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पांच चरणीय चुनावों के दूसरे चरण के तहत आज मतदान हो रहा है। पहले एक घंटे में लगभग पांच प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान आम तौर पर शांतिपूर्ण ही रहा। कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा सकती थीं, जहां मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, लोलाब विधानसभा क्षेत्र में पहले घंटे में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। यहां पहले घंटे में 10.5 प्रतिशत मतदान हुआ। कुलगाम विधानसभा क्षेत्र में भी इस अवधि के दौरान मतदान प्रतिशत अच्छा रहा। यहां इस दौरान 5.14 प्रतिशत मतदान हुआ। लंगेट में मतदान प्रतिशत 4.76, देवसर में 4.43, उत्तरी कश्मीर स्थित कुपवाड़ा जिले के हंदवारा में मतदान प्रतिशत 4.02 रहा। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के नूराबाद विधानसभा क्षेत्र में 3.6 प्रतिशत और होम-शालीबुग में 1.9 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य विधानसभा के पांच चरणीय चुनावों के इस चरण के तहत आज कुल 18 निर्वाचनक्षेत्रों में मतदान हो रहा है। कश्मीर घाटी में बेहद ठंडे मौसम और घने कोहरे के कारण अब तक लोग अपने घरों के अंदर ही रहे। आज होने वाले इन चुनावों में कुल 175 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा, जिनमें विधानसभा उपाध्यक्ष, चार मंत्री और 11 अन्य मौजूदा विधायक भी शामिल हैं। आतंकियों द्वारा सरपंचों पर हमले किए जाने के बाद कुलगाम और कूपवाड़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है।
आज पांच जिलों के जिन 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें से दो जिले घाटी में और तीन जिले जम्मू क्षेत्र के तहत आते हैं। दूसरे चरण के चुनावी मैदान में उतरे 175 उम्मीदवारों में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की एकमात्र महिला मंत्री सकीना इट्टू भी शामिल हैं।
18 निर्वाचन क्षेत्रों में से उत्तरी कश्मीर के कूपवाड़ा जिले के हंदवारा पर सबकी नजरें टिकी होंगी क्योंकि अलगाववादी से मुख्यधारा के नेता बने सज्जाद गनी लोन यहीं से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वर्ष 2009 में लोन ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन असफल रहे थे। वर्तमान विधानसभा के उपाध्यक्ष और पीडीपी के नेता सरताज मदनी तीसरे कार्यकाल के लिए देवसर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इस चरण में सुरनकोट और मेंधार को को छोड़ कर बाकी सभी सीटों पर मौजूदा विधायक फिर से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। वर्ष 2008 में सूरनकोट से चुनाव जीतने वाले चौधरी मोहम्मद असलम का इस साल देहांत हो गया था और पीडीपी ने सरदार रफीक खान की खराब सेहत को देखते हुए उन्हें मेंधार से चुनाव में नहीं उतारा है।
रियासी निर्वाचन क्षेत्र पर भी सबकी निगाहें होंगी क्योंकि वर्ष 2008 में भाजपा की टिकट पर जीतने वाले मौजूदा विधायक बलदेव राज इस बार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र पर सबका ध्यान रहेगा क्योंकि जम्मू-कश्मीर में माकपा का चेहरा माने जाने वाले मोहम्मद यूसुफ तरीगामी चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उधमपुर के रामनगर में कम से कम छह उम्मीदवार हैं जबकि चिनैनी, गुलाबगढ़ और करनाह में सात-सात उम्मीदवार हैं। दूसरे चरण के मतदान में कुल 12 लाख मतदाता 1900 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
झारखंड
झारखंड में हाई एलर्ट के बीच बीस विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह सात बजे प्रारंभ हुए दूसरे चरण के मतदान में नौ बजे तक कुल 16.32 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। राज्य के सुदूर इलाकों में चुनाव कर्मचारियों को हेलीकॉप्टरों की मदद से उतारा गया। झारखंड के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने कहा कि सात जिलों में 223 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने जा रहे इस चुनाव में कुल 44,31,900 मतदाता हैं। इनमें से 21,72,982 महिलाएं हैं। चुनाव में कुल 35 महिला प्रत्याशी हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा, भाजपा और झारखंड विकास मोर्चा की ओर से चार-चार महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।
जाजोरिया ने कहा कि सभी 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। जमशेदपुर (पश्चिम) और जमशेदपुर (पूर्व) की सीटों पर मतदान शाम पांच बजे बंद होगा जबकि शेष सीटों पर मतदान की प्रक्रिया अपराह्न तीन बजे बंद हो जाएगी। पुलिस महानिरीक्षक एम एल मीणा ने कहा कि कुल 1,424 अत्यधिक संवेदनशील और 2,048 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गम इलाकों में चुनाव कर्मचारियों को हेलीकॉप्टरों की मदद से उतारा गया है और मतदान के बाद उन्हें हवाई मार्ग से ही वापस लाया जाएगा।
बीते 25 नवंबर को चुनाव के पहले चरण के तहत माओवाद से प्रभावित कुल 13 निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्वक ढंग से मतदान हुआ था। उस चरण में कुल 62 प्रतिशत हुआ था। भाकपा (माओवादी) और पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया वे प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन हैं, जो सात जिलों के कई ग्रामीण इलाकों में संचालित हैं। ये सात जिले हैं- सरायकेला खरसांवा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, सिमडेगा, रांची और गुमला। यहां कुल 20 विधानसभा क्षेत्र हैं।
भाजपा इस चरण में कुल 18 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उसने दो सीटें- तमार और जुगसलाई को अपने चुनाव पूर्व सहयोगी दल आजसू पार्टी के लिए छोड़ी हैं। झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम-प्रजातांत्रिक) और तृणमूल कांग्रेस चुनावपूर्व हुए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। जेवीएम-पी ने कुल 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि दो सीटें तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी हैं।
सत्ता में सहयोगी रहे दल झामुमो और कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से ठीक पहले अपने रास्ते अलग कर लिए थे। अब वे सभी 20 निर्वाचन क्षेत्रों में एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। इस चरण में राजद और जदयू चुनावी दौड़ में शामिल नहीं हैं। चुनाव में उतरे उम्मीदवारों में कुछ प्रतिष्ठित नामों में निवर्तमान कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता (जमशेदपुर पश्चिम), मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उराव (सिसाई) और औद्योगिक मंत्री चंपई सोरेन (सरायकेला) के नाम शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और मधु कोड़ा भी इन चुनावों में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पूर्व आईएएस अधिकारी जे बी तुबिद, जिन्होंने स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति लेते हुए भाजपा की सदस्यता ले ली थी, वह चाईबासा से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा पोटका सीट से उम्मीदवार हैं।
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है। कश्मीर घाटी के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में आज सामान्य मतदान दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पांच चरणीय चुनावों के दूसरे चरण के तहत आज मतदान हो रहा है। पहले एक घंटे में लगभग पांच प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान आम तौर पर शांतिपूर्ण ही रहा। कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा सकती थीं, जहां मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, लोलाब विधानसभा क्षेत्र में पहले घंटे में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। यहां पहले घंटे में 10.5 प्रतिशत मतदान हुआ। कुलगाम विधानसभा क्षेत्र में भी इस अवधि के दौरान मतदान प्रतिशत अच्छा रहा। यहां इस दौरान 5.14 प्रतिशत मतदान हुआ। लंगेट में मतदान प्रतिशत 4.76, देवसर में 4.43, उत्तरी कश्मीर स्थित कुपवाड़ा जिले के हंदवारा में मतदान प्रतिशत 4.02 रहा। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के नूराबाद विधानसभा क्षेत्र में 3.6 प्रतिशत और होम-शालीबुग में 1.9 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य विधानसभा के पांच चरणीय चुनावों के इस चरण के तहत आज कुल 18 निर्वाचनक्षेत्रों में मतदान हो रहा है। कश्मीर घाटी में बेहद ठंडे मौसम और घने कोहरे के कारण अब तक लोग अपने घरों के अंदर ही रहे। आज होने वाले इन चुनावों में कुल 175 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा, जिनमें विधानसभा उपाध्यक्ष, चार मंत्री और 11 अन्य मौजूदा विधायक भी शामिल हैं। आतंकियों द्वारा सरपंचों पर हमले किए जाने के बाद कुलगाम और कूपवाड़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है।
आज पांच जिलों के जिन 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें से दो जिले घाटी में और तीन जिले जम्मू क्षेत्र के तहत आते हैं। दूसरे चरण के चुनावी मैदान में उतरे 175 उम्मीदवारों में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की एकमात्र महिला मंत्री सकीना इट्टू भी शामिल हैं।
18 निर्वाचन क्षेत्रों में से उत्तरी कश्मीर के कूपवाड़ा जिले के हंदवारा पर सबकी नजरें टिकी होंगी क्योंकि अलगाववादी से मुख्यधारा के नेता बने सज्जाद गनी लोन यहीं से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वर्ष 2009 में लोन ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन असफल रहे थे। वर्तमान विधानसभा के उपाध्यक्ष और पीडीपी के नेता सरताज मदनी तीसरे कार्यकाल के लिए देवसर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इस चरण में सुरनकोट और मेंधार को को छोड़ कर बाकी सभी सीटों पर मौजूदा विधायक फिर से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। वर्ष 2008 में सूरनकोट से चुनाव जीतने वाले चौधरी मोहम्मद असलम का इस साल देहांत हो गया था और पीडीपी ने सरदार रफीक खान की खराब सेहत को देखते हुए उन्हें मेंधार से चुनाव में नहीं उतारा है।
रियासी निर्वाचन क्षेत्र पर भी सबकी निगाहें होंगी क्योंकि वर्ष 2008 में भाजपा की टिकट पर जीतने वाले मौजूदा विधायक बलदेव राज इस बार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र पर सबका ध्यान रहेगा क्योंकि जम्मू-कश्मीर में माकपा का चेहरा माने जाने वाले मोहम्मद यूसुफ तरीगामी चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उधमपुर के रामनगर में कम से कम छह उम्मीदवार हैं जबकि चिनैनी, गुलाबगढ़ और करनाह में सात-सात उम्मीदवार हैं। दूसरे चरण के मतदान में कुल 12 लाख मतदाता 1900 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
झारखंड
झारखंड में हाई एलर्ट के बीच बीस विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह सात बजे प्रारंभ हुए दूसरे चरण के मतदान में नौ बजे तक कुल 16.32 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। राज्य के सुदूर इलाकों में चुनाव कर्मचारियों को हेलीकॉप्टरों की मदद से उतारा गया। झारखंड के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने कहा कि सात जिलों में 223 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने जा रहे इस चुनाव में कुल 44,31,900 मतदाता हैं। इनमें से 21,72,982 महिलाएं हैं। चुनाव में कुल 35 महिला प्रत्याशी हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा, भाजपा और झारखंड विकास मोर्चा की ओर से चार-चार महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।
जाजोरिया ने कहा कि सभी 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। जमशेदपुर (पश्चिम) और जमशेदपुर (पूर्व) की सीटों पर मतदान शाम पांच बजे बंद होगा जबकि शेष सीटों पर मतदान की प्रक्रिया अपराह्न तीन बजे बंद हो जाएगी। पुलिस महानिरीक्षक एम एल मीणा ने कहा कि कुल 1,424 अत्यधिक संवेदनशील और 2,048 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गम इलाकों में चुनाव कर्मचारियों को हेलीकॉप्टरों की मदद से उतारा गया है और मतदान के बाद उन्हें हवाई मार्ग से ही वापस लाया जाएगा।
बीते 25 नवंबर को चुनाव के पहले चरण के तहत माओवाद से प्रभावित कुल 13 निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्वक ढंग से मतदान हुआ था। उस चरण में कुल 62 प्रतिशत हुआ था। भाकपा (माओवादी) और पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया वे प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन हैं, जो सात जिलों के कई ग्रामीण इलाकों में संचालित हैं। ये सात जिले हैं- सरायकेला खरसांवा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, सिमडेगा, रांची और गुमला। यहां कुल 20 विधानसभा क्षेत्र हैं।
भाजपा इस चरण में कुल 18 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उसने दो सीटें- तमार और जुगसलाई को अपने चुनाव पूर्व सहयोगी दल आजसू पार्टी के लिए छोड़ी हैं। झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम-प्रजातांत्रिक) और तृणमूल कांग्रेस चुनावपूर्व हुए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। जेवीएम-पी ने कुल 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि दो सीटें तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी हैं।
सत्ता में सहयोगी रहे दल झामुमो और कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से ठीक पहले अपने रास्ते अलग कर लिए थे। अब वे सभी 20 निर्वाचन क्षेत्रों में एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। इस चरण में राजद और जदयू चुनावी दौड़ में शामिल नहीं हैं। चुनाव में उतरे उम्मीदवारों में कुछ प्रतिष्ठित नामों में निवर्तमान कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता (जमशेदपुर पश्चिम), मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उराव (सिसाई) और औद्योगिक मंत्री चंपई सोरेन (सरायकेला) के नाम शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और मधु कोड़ा भी इन चुनावों में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पूर्व आईएएस अधिकारी जे बी तुबिद, जिन्होंने स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति लेते हुए भाजपा की सदस्यता ले ली थी, वह चाईबासा से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा पोटका सीट से उम्मीदवार हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com