-->

Breaking News

मोदी की मंत्री ने मुसलमानों को बताया राम की संतान, कांग्रेसियों को हरामजादा

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बेहद विवादास्पद बयान दे डाला है। दिल्ली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए निरंजन ज्योति ने कहा कि अब दिल्ली के वोटरों को तय करना है कि इस बार दिल्ली में रामजादों की सरकार बनेगी या हरा**जादों की सरकार। निरंजन ने यह बयान कल दिया था।

निरंजन ज्योति ने दिल्ली की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा। ज्योती ने सवाल उठाते हुए कहा कि मां-बेटे की सरकार में दामाद अरबपति कैसे बन गया।

दिल्ली में विधानसभा भंग हो चुकी है और राजनीतिक दलों का प्रचार जोरों पर है। इसी सिलसिले में निरंजना भी बीजेपी की एक चुनावी सभा में पहुंची थीं और इस तरह का बयान दे डाला। निरंजना को कैबिनेट विस्तार में कैबिनेट में जगह दी गई थी।

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस बयान पर बेहद अफसोस जताते हुई इसकी कड़ी निंदा की है। अल्वी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को इसमें दखल देना चाहिए। अल्वी ने कहा कि बीजेपी इसी तरह की नफरत की राजनीति करती है। यूपी में भी बीजेपी ने यही किया। ये पूरी सरकार का भाषण है, अकेले मंत्री का नहीं है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com