-->

Breaking News

एयर एशिया का विमान लापता, 162 लोग हैं सवार

जकार्ता : इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा एयर एशिया का विमान लापता हो गया है। इस विमान में 155 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार हैं। फ्लाइट नंबर Q8501 का सुबह करीब पौने पांच बजे एय़र ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था। संपर्क टूटने से पहले विमान ने रास्ता बदला था।

विमान ने इंडोनेशिया के सुराबया शहर से उड़ान भरी थी। पिछले करीब चार घंटे से विमान का कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, आखिरी बार जब कंट्रोल रूम में बात हुई थी तो किसी वैकल्पिक रास्ते को लेकर बात की गई थी। एयर एशिया ने इस फ्लाइट के लापता होने की पुष्टि की है।
एयर एशिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'एयर एशिया इंडोनेशिया खेद के साथ इस बात की पुष्टि करता है कि फ्लाइट संख्या QZ8501 का संपर्क टूट गया है। इंडोनेशियाई समय के मुताबिक, सुबह 07:24 बजे विमान का संपर्क टूटा। दुर्भाग्यवश हमारे पास अभी विमान से जुड़ी कोई सूचना नहीं है लेकिन जैसी ही जानकारी मिलती है तो हम सभी पक्षों को सूचित करेंगे। एयरक्राफ्ट एयरबस A320-200 है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर PK-AXC है। एयर एशिया ने खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया है।'



एयर एशिया ने यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। नंबर है- +622129850801

इसी साल 8 मार्च को मलयेशियाई एयरलाइंस का विमान एमएच 370 भी उस समय लापता हो गया था जब वह कुआलालंपुर से पेइचिंग जा रहा था। कई महीनों बाद भी विमान की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com