-->

Breaking News

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 : 30 खिलाड़ियों का ऐलान, 5 धुरंधर बाहर

मुंबई : वर्ल्ड कप 2015 के लिए बीसीसीआई ने 30 संभावित खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम में टीम इंडिया के आउट ऑफ फॉर्म चल रहे 5 धुरंधरों को जगह नहीं मिली है। ये हैं वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, जहीर खान, युवराज सिंह और गौतम गंभीर। वहीं कुछ युवा चेहरों को भी मौका मिला है। मुंबई में हुई बीसीसीआई की बैठक में खिला़ड़ियों के नाम तय किए गए। बैठक में कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी मौजूद नहीं थे।

2011 वर्ल्ड कप में टूर्नमेंट के मैन ऑफ द सीरीज बने युवराज लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। संभावित 30 में जगह नहीं मिलने के बाद टीम के इन पांचों सीनियर खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर पर अब विराम लगना तय माना जा रहा है।

लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे इन पांचों खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप आखिरी उम्मीद की तरह था। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में गौतम गंभीर को जगह जरूर मिली थी, लेकिन गंभीर वहां कुछ कमाल नहीं कर सके। घरेलू क्रिकेट में गंभीर ने हालांकि बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन सहवाग वहां भी असफल रहे।

वहीं जहीर खान और हरभजन सिंह के करियर पर भी पूर्णविराम लगना अब तय माना जा रहा है। चोट और फिटनेस की वजह से जहीर टीम से लंबे समय से बाहर हैं। टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन के लिए भी वर्ल्ड कप में चुने जाने की उम्मीद कम थी।

इससे साफ हो गया है कि महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना 2015 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की अगुआई करेंगे। वहीं शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा और अंबाती रायडू से भी उम्मीदें रहेंगी।

ये हैं वर्ल्ड कप के लिए 30 संभावित खिलाड़ीः
1-महेंद्र सिंह धोनी, 2-शिखर धवन, 3-रोहित शर्मा, 4-अंजिक्य रहाणे, 5-रॉबिन उथप्पा, 6-विराट कोहली, 7-सुरेश रैना, 8-अंबाती रायडू, 9-केदार जाधव, 10-मनोज तिवारी, 11-मनीष पांडे, 12-रिद्धिमान साहा, 13-संजू सैमसन, 14-आर अश्विन, 15-परवेज रसूल, 16-करण शर्मा, 17-अमित मिश्रा, 18-रविंद्र जडेजा, 19-अक्षर पटेल, 20-ईशांत शर्मा, 21-भुवनेश्वर कुमार, 22-मोहम्मद शमी, 23-उमेश यादव, 24-वरुण ऐरन, 25-धवल कुलकर्णी, 26-स्टुवर्ट बिन्नी, 27-मोहित शर्मा, 28-अशोक डिंडा, 29-कुलदीप यादव, 30-मुरली विजय


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com