अक्षय ने दिया PM मोदी के कमेंट का जवाब
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब दिया। अक्षय कुमार का कहना है कि फिल्मों में सितारों के निभाए किरदार सिर्फ मनोरंजन के लिए होते हैं, उन्हें सीरियसली नहीं लेना चाहिए। उन्होंने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिनेमा पर किए कमेंट के जवाब में कही। बता दें कि कुछ दिनों पहले गुवाहाटी में प्रधानमंत्री ने सिनेमा पर निशाना साधते हुए कहा था कि फिल्मों ने पुलिस की छवि खराब की है। मोदी ने यह भी कहा था कि समाज के निर्माण में सिनेमा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है और उसका प्रभाव हर आम आदमी के दिमाग पर पड़ता है। इसलिए फिल्म निर्माताओं को चाहिए कि वे पुलिस की अच्छी छवि फिल्मों में दिखाएं। चूंकि, अक्षय कुमार उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने ज्यादातर फिल्मों में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है।बुधवार को मुंबई में फिल्म 'बेबी' के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान एक पत्रकार ने नरेंद्र मोदी द्वारा सिनेमा पर की गई टिप्पणी पर अक्षय कुमार की राय मांगी तो उन्होंने कहा कि फिल्मों में उनके रोल को सिर्फ मनोरजन के नजरिए से देखना चाहिए। उसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com