-->

Breaking News

रांची के पास मालगाड़ी के 21 डिब्‍बे पटरी से उतरे

लखनऊ। बलिया छपरा रेलखंड के बकुलहा रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा पटरी से उतरा। सिंगिल ट्रैक होने के कारण बलिया-छपरा मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है। वाराणसी से राहत और बचाव दल बलिया भेजा गया है।

मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा पटरी से उतरने के कारण वाराणसी-छपरा रेल रूट प्रभावित है। इस रूट पर चलने वाली गाड़ियों को मऊ व भटनी के रास्ते छपरा भेजा जा रहा है। इससे उत्सर्ग तथा सारनाथ एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया है, जबकि एक पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया गया है। रेल प्रशासन आवागमन बहाल करने को लेकर जी जान से जुटा। मालगाड़ी बिहार के सीतामढ़ी जा रही थी। सारनाथ एक्सप्रेस को छपरा से व उत्सर्ग गया एक्सप्रेस को बलिया की बजाय मऊ से ही मोड़ दिया गया। अन्य कई ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित। आवागमन बाधित। छपरा से अधिकारियों की टीम पहुंची। मालगाड़ी को पटरी पर लाने की कोशिश जारी। बताया जा रहा है कि आवागमन बहाल होने में तीन घटे से ज्यादा का समय लग सकता है। सभी यात्री परेशान हैं।

सैयदराजा के लूप लाइन में भी मालगाड़ी बेपटरी

चंदौली जिले के मुगलसराय के सैय्यदराजा स्टेशन पर लूपलाइन में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इनको पटरी पर लाने का काम जारी है। लूप लाइन में बैक हो रही मालगाड़ी की पिछली तीन बोगी सोमवार की रात दो बजे पटरी से उतर गई। सूचना पर मुगलसराय से राहत गाड़ी आई और गाड़ी को पटरी पर करने की कार्रवाई शुरू हुई। स्टेशन अधीक्षक के अनुसार दोपहर एक बजे तक गाड़ी गंतव्य को रवाना हो जाएगी। मालगाड़ी हावड़ा जा रही थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com