-->

Breaking News

चुनावी फंड जुटाने दुबई और अमेरिका जाएंगे केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी फंड जुटाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसके लिए विदेश से फंड जुटाने की तैयारी में आप है. 4 दिसंबर को दुबई के दो दिन के दौरे पर अरविंद केजरीवाल जाएंगे.

दुबई के बाद 6 दिसंबर की शाम दुबई से न्यूयॉर्क की केजरीवाल उड़ान भरेंगे. चंदा जुटाने के लिए 7 दिसंबर को अप्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में केजरीवाल शामिल होंगे. अमेरिका में रह रहे केजरीवाल के IIT के दोस्तों ने न्यू यॉर्क में चंदा जुटाने का कार्यक्रम आयोजित किया है. कार्यक्रम में केजरीवाल के साथ आप नेता और हास्य कलाकार भगवंत मान भी रहेंगे.

आपको बता दें कि  मुंबई में केजरीवाल के डिनर में 40 लाख रुपए इकट्ठा करने का टार्गेट था. लेकिन उम्मीद से काफी ज्यादा 90 लाख रुपए का फंड मिला. अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के मद्देनजर पैसे जुटाने मुंबई में डिनर पार्टी का आयोजन किया था.

इसमें आने वाले हर व्यक्ति से 20,000 रुपए लिए गए. दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी फंड जुटाने में लगी है. मुंबई में केजरीवाल के साथ डिनर पार्टी के अलावा कार्यकर्ता घर-घर जाकर चंदा जुटाने का काम शुरू करेंगे. चंदा जुटाने के लिएआम आदमी पार्टी सिर्फ डिनर ही नहीं बल्कि कई और भी कार्यक्रम कर रही है.


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com