-->

Breaking News

22 दिसंबर को केंद्र के खिलाफ धरना देगा जनता परिवार

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए जनता परिवार एक बार फिर एकजुट हो गया है। जनता दल का हिस्सा रही छह पार्टियों ने एक होने पर सहमति जताई है। विलय की रुपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को सौंपी गई है। मुलायम सिंह यादव इस संबंध में समान विचारधारा वाली अन्य राजनीतिक पार्टियों से भी संपर्क करेंगे।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की अगुआई में हुई बैठक में जनता दल (एस) के अध्यक्ष एचडी देवगौडा, राजद के लालू प्रसाद यादव, जद(यू) अध्यक्ष शरद यादव और नीतीश कुमार, इनलो दुष्यंत चौटाला और समाजवादी जनता पार्टी के कमल मोरारका शामिल हुए। करीब ढमई घंटे तक चली इस बैठक के बाद जद(यू) अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि हम एक पार्टी बनने पर सहमत है। इसकी जिम्मेदारी सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह को सौंपी गई हैं।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता परिवार के छह पूर्व घटकों ने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को आपस में विलय की रूपरेखा बनाने के लिए अधिकृत किया है। सभी पार्टियों की अगली बैठक 22 दिसंबर को होगी। इसी दिन जनता परिवार की सभी पार्टियों ने राजधानी में कालेधन, किसानों और बेरोजगारी की समस्या पर राजधानी में धरना देना का ऐलान किया है। ताकि, संसद के बाहर भी केंद्र की एनडीए सरकार को घेरा जा सके।

यह सवाल किए जाने पर कि विलय की घोषणा कब तक कर दी जाएगी, नीतीश कुमार ने कहा कि हमने सिद्धांतों के आधार पर एक होने का फैसला किया है। कुछ औपचारिकताएं बची है। मुलायम सिंह यादव को पार्टियों के एकीकरण की जिम्मेदारी दी गई है। इस बारे में वह सभी दलों के बात कर अगली बैठक में रुपरेखा पेश करेंगे। क्योंकि, पार्टियों के आपस में विलय की कई औपचारिकताएं पूरी करनी होती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com