-->

Breaking News

केजरीवाल की बिजनेस क्लास से हवाई यात्रा पर उठे सवाल

नई दिल्ली : आम आदमी की बात करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल चंदा जुटाने के लिए कथित तौर पर बिजनेस क्लास (फर्स्ट क्लास) से हवाई यात्रा करने पर विवादों में घिर गए हैं। केजरीवाल चंदा जुटाने के लिए फ्लाइट से दुबई गए थे।

दरअसल केजरीवाल की इस ट्रिप पर विवाद एक तस्वीर के बाद शुरू हुआ। इस तस्वीर में केजरीवाल प्लेन के बिजनेस क्लास में बैठे दिखते हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रही है।

उधर, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के बिजनेस क्लास से सफर करने का बचाव किया है। आप ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि यह टिकट आयोजकों की ओर से दिया गया था। इसमें पार्टी के फंड का इस्तेमाल नहीं किया गया है, इसलिए इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

वहीं कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने इसे केजरीवाल की असलियत बताते हुए निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है। उसका असली चेहरा आ चुका है। वे आम आदमी की बात करते हैं, जबकि उसके मुखिया बिजनेस क्लास में ट्रैवल कर रहे हैं। यह साफ तौर पर आम आदमी पार्टी की असलियत दिखाती है।

बीजेपी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को फोर्ड फाउंडेशन ही फंड करती रही है। वही केजरीवाल के मुखिया हैं। ऐंटि-सोशल फंडिग दुबई के जरिए होती है, इसलिए केजरीवाल वहां जा रहे हैं।

विनोद कुमार बिन्नी ने भी केजरीवाल के दुबई जाने और दिल्ली में बड़ी तादाद में लगाए गए आप के पोस्टर-बैनरों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दुबई और अमेरिका इसलिए जा रहे हैं, क्योंकि उनको देश से कुछ मिल नहीं रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com