-->

Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को पार्टी प्रदेश भर में रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों केन्द्रों पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री तपन भौमिक ने बताया कि 25 दिसंबर को पार्टी द्वारा प्रातः 9 से 10.30 बजे तक जिला, मंडल केन्द्रों एवं समस्त नगरपालिका केन्द्रों पर ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत’ के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के उपरांत पार्टी के समस्त सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में सदस्यता महाअभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़नें का लक्ष्य निर्धारित कर उसकी पूर्ति हेतु जुटेंगे। सदस्यता महाअभियान में पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

उन्होनें बताया कि चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा समस्त सरकारी चिकित्सालयों में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा ‘‘एक शाम अटलजी के नाम’’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला केन्द्रों पर कवि सम्मेलन, भजन संध्या, संगीत संध्या एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com