-->

Breaking News

भोपाल गैस त्रासदी की 30वीं बरसी पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज बुधवार को भोपाल गैस त्रासदी की 30वीं बरसी पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। सभा का आयोजन बरकतउल्ला भवन सेंट्रल लायब्रेरी में किया गया था। सभा में सनातन, इस्लाम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और बोहरा धर्मगुरूओं ने गैस त्रासदी के दिवंगतों के लिए प्रार्थना की। उपस्थित नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर भोपाल गैस त्रासदी के दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मानव निर्मित त्रासदी में मौत का दर्द कुछ ज्यादा ही होता है। इन्होंने कहा कि भोपाल गैस त्रासदी की पुनरावृत्ति नहीं हो और त्रासदी पीड़ितों के जीवन में खुशियां लाने का संकल्प ही सच्ची श्रद्धांजलि होगा।चौहान ने आगे कहा कि गैस त्रासदी के पीड़ितों का जीवन कष्ट और दु:ख से भरा है। भावी पीढ़ी के सामने भी सवाल खड़ा है। विकास की ये कीमत क्या उचित है। ऐसा विकास क्यों और किस के लिए इस पर हमें विचार करना होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंसान की कीमत पर कोई भी विकास नहीं हो सकता है।

उन्होंने दिवंगतों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्माओं की शांति और परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति देने के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की। सभा में सनातन धर्म की ओर से डॉ. शिवदत्त शास्त्री, इस्लाम धर्म की ओर से शहरकाजी मुश्ताक साहब, सिख धर्म की ओर से ज्ञानी दिलीप सिंह, ईसाई धर्म की ओर से फादर, बौद्ध धर्म की ओर से भंते सारीपुत्र, जैन धर्म की ओर से पं. मदनमस्त जैन, और बोहरा धर्मगुरू आमिल साहब शेख मोहम्मद भाई ने दिवंगतों के लिए प्रार्थना की। सर्वधर्म प्रार्थना सभा और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गृहमंत्री बाबूलाल गौर, विधायक आरिफ अकील, मुख्य सचिव एंटोनी डिसा, प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण, सचिव गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास, संभाग आयुक्त, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com