तीसरा पासपोर्ट मेला 6 दिसम्बर को
भोपाल। नार्मल केटेगरी के नए पासपोर्ट बनाने वालों के लिए तीसरा स्पेशन पासपोर्ट मिला 6 दिसम्बर को पासपोर्ट सेवा केंद्र, डीबी मॉल, भोपाल में आयोजित हो रहा है।रीजनल पासपोर्ट आॅफिस के प्रवक्ता के अनुसार इस मेले में 1200 पासपोर्ट बनवाने वालों को एपाइन्टमेंट दिया जाएगा। जो लोग नार्मल पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं वह आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद एआरएन कम एपाइन्टमेंट शीट के प्रिंट आउट और सभी जरूरी आॅरिजनल दस्तावेजों और उनकी एक सेट फोटोकॉपी के साथ इस मेले में अपने अपने एपाइन्टमेंट के मुताबिक शामिल होंगे।
पासपोर्ट आॅफिस के प्रवक्ता ने आगे बताया कि अपाइन्टमेंट पासपोर्ट आॅफिस की वेबसाइट पर बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी। जिन नार्मल पासपोर्ट बनवाने वाले को 6 दिसम्बर के बाद का एपाइन्टमेंट मिला है वह भी 6 दिसम्बर के लिए अपाइन्टमेंट रिशेड्यूल करवा सकते हैं।तत्काल, पीसीसी और जिनकी फाइल होल्ड पर है उनको इस मेले में नहीं आने को कहा गया है। पिछले दो मेलों में भारी सफलता के बाद के तीसरा मेला आयोजित किया जा रहा है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com