करोंद में एक समुदाय के दो गुटों में विवाद, 30 के करीब घायल
भोपाल। करोंद के पास नवाब कॉलोनी में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच जमीन के विवाद में आज गुरुवार को फिर तनाव हो गया। इससे दोनों गुटों ने जमकर हंगामा मचाते हुए कई गाड़ियां जला दीं गई और एक-दूसरे पर पथराव-लाठी-डंडों से हमला किया गया। इसमें 30 के करीब लोग घायल हो गए। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नवाब कॉलोनी में एक जमीन के विवाद में एक समुदाय के दो गुटों के बीच बुधवार की रात से चल रहा है तनाव ने आज गुरुवार फिर उग्र रूप ले लिया। इसमें दोनों पक्षों की ओर से आगजनी और जमकर पथराव किया गया। इसमें करीब आधा दर्जन वाहन जला दिए गए और पथराव लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमले में भी कई लोग घायल हो गए।
घटना के बाद करोंद जाने वाले कई रास्तों को बंद कर दिया गया। बैरसिया रोड फाटक पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही रोड पर केवल दोपहिया वाहनों को निकलने दिया जा रहा है। नवाब कॉलोनी में पुलिस ने कई बार गलियों में घूमकर गश्त करना शुरू कर दिया है और तलाशी ली जा रही है। अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आज गुरुवार को आगजनी की घटना हुई, इस दौरान कई घरों में आग लगाई गई, वाहन जलाए गए। यहां मौजूद फायर ब्रिगेड के अमले ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान कई बार फायर अमले पर भी हमला करने का प्रयास किया गया, लेकिन अमले ने तत्परता निभाते हुए अपना कार्य किया। वहीं उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले में एक दमकल भी छतिग्रस्त हो गई है। साथ ही दमकल के ड्राइवर मोहन को भी चोटें आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक नवाब कॉलोनी में एक जमीन के विवाद में एक समुदाय के दो गुटों के बीच बुधवार की रात से चल रहा है तनाव ने आज गुरुवार फिर उग्र रूप ले लिया। इसमें दोनों पक्षों की ओर से आगजनी और जमकर पथराव किया गया। इसमें करीब आधा दर्जन वाहन जला दिए गए और पथराव लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमले में भी कई लोग घायल हो गए।
घटना के बाद करोंद जाने वाले कई रास्तों को बंद कर दिया गया। बैरसिया रोड फाटक पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही रोड पर केवल दोपहिया वाहनों को निकलने दिया जा रहा है। नवाब कॉलोनी में पुलिस ने कई बार गलियों में घूमकर गश्त करना शुरू कर दिया है और तलाशी ली जा रही है। अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आज गुरुवार को आगजनी की घटना हुई, इस दौरान कई घरों में आग लगाई गई, वाहन जलाए गए। यहां मौजूद फायर ब्रिगेड के अमले ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान कई बार फायर अमले पर भी हमला करने का प्रयास किया गया, लेकिन अमले ने तत्परता निभाते हुए अपना कार्य किया। वहीं उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले में एक दमकल भी छतिग्रस्त हो गई है। साथ ही दमकल के ड्राइवर मोहन को भी चोटें आई है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com