-->

Breaking News

4444 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मिली मंजूरी

नई दिल्ली : रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने आज 4,444 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इनमें 2,324 करोड़ रुपए का सर्वे पोतों के लिए चार हेलिकॉप्टरों की खरीद का प्रस्ताव भी शामिल है।

टाटा संस तथा एयरबस के उस संयुक्त प्रस्ताव पर फैसला टाल दिया गया है जिसमें भारतीय वायुसेना को एवरो परिवहन विमानों की जगह नए विमानों की आपूर्ति करने का प्रस्ताव किया गया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में डीएसी ने चार हेलिकॉप्टरों की खरीद के अलावा 1,682 करोड़ रपये की लागत में मोबाइल इंटिग्रेटेड इलेक्ट्रानिक वारफेयर प्रणाली के उन्नयन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

अधिकारी ने बताया कि डीएसी ने पी-7 हेवी ड्रॉप प्लेटफार्म की 402 करोड़ रपये में खरीद के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है। इसका इस्तेमाल सेना के लाजिस्टिक्स में किया जाएगा। इसके अलावा तटरक्षक संगठन की गश्ती पोतों के लिए प्रापेलर इंजन की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। यह प्रस्ताव 36 करोड़ रुपए का है।

सूत्रों ने बताया कि डीवीसी टाटा संस तथा एयरबस के भारतीय वायुसेना के एवरो परिवहन बेड़े को बदलने के संयुक्त प्रस्ताव को लेकर किसी फैसले पर नहीं पहुंच सकी। यूरोपीय गठजोड़ एयरबस डिफेंस एंड स्पेस ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम के साथ 56 मध्यम परिवहन विमानों के लिए संयुक्त प्रस्ताव दिया था। यह प्रस्ताव तीन अरब डॉलर या करीब 20,000 करोड़ रुपए का है। इस ऑर्डर के लिए 14 अरब यूरो की एयरबस डिफेंस ने टाटा संस की अनुषंगी टीएएसएल के साथ गठजोड़ किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com