-->

Breaking News

PM मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा, 'सरकार ने कुछ गलत नहीं किया, बचाव की मुद्रा में आने की जरूरत नहीं'

नई दिल्ली : धर्मांतरण के मुद्दे पर विपक्ष के तीखे हमलों के बीच समझा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने कैबिनेट सहयोगियों से कहा कि सरकार ने कुछ गलत नहीं किया है इसलिए बचाव की मुद्रा में आने की जरूरत नहीं है।

प्रधानमंत्री ने आज कुछ मंत्रियों के साथ बैठक में जो कहा, उसके हवाले से एक सूत्र ने कहा, हमने कुछ गलत नहीं किया और हम चिंता क्यों करें। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने सुझाया कि मंत्रियों को सीधे जनता से संवाद रखना चाहिए। मंत्री मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ बैठे थे। गौरतलब है कि धर्मांतरण के मुद्दे पर पिछले कुछ दिन से राज्यसभा में कामकाज नहीं हो पा रहा।

प्रधानमंत्री के बयान ऐसे समय में आये हैं जब राज्यसभा में विपक्ष उनके जवाब की मांग कर रहा है। जब संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू से पूछा गया कि क्या मौजूदा गतिरोध को समाप्त करने के लिए संसद में प्रधानमंत्री के बयान देने का कोई प्रस्ताव है तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

नायडू ने संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री के बयान देने का कोई एजेंडा नहीं है। ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। प्रधानमंत्री प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा आ रहे हैं। उच्च सदन की आज की कार्यसूची में सूचीबद्ध बीमा विधेयक के बारे में पूछे जाने पर नायडू ने विश्वास जताया कि अन्य सुधारात्मक विधेयकों के साथ उक्त विधेयक भी पारित हो जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि राजनीतिक मतभेदों से परे जनता की सहानुभूति को सर्वोपरि मानते हुए विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करेगा और जनहित में सदन में कामकाज होने देगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com