-->

Breaking News

लोक मान्य तिलक सांस्कृतिक न्यास का काम अनुकरणीय

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लोकमान्य तिलक सांस्कृतिक न्यास से जुड़े लोगों ने आज से कई वर्षों पूर्व जो बीजारोपण किया था, वह विराट् वृक्ष का रूप ले चुका है। लगन और निष्ठा से शिक्षा की गतिविधि चलाना कोई आसान काम नहीं है। यहाँ के छात्रों ने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से संस्था का नाम देश और विदेश में रोशन किया है। संस्था को अब विश्वविद्यालय का रूप देना चाहिये। आज हमारे सामने अच्छी शिक्षा देने की चुनौती है। स्वामी विवेकानन्द कहते थे कि शिक्षा वही है जो मनुष्य को मनुष्य बना सके। इस दिशा में निश्चित रूप से लोकमान्य तिलक न्यास ने अनुकरणीय काम किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने यह बात आज लोकमान्य तिलक शिक्षण समिति उज्जैन के स्वर्ण जयन्ती वार्षिक उत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मेलन में कही।

मुख्यमंत्री चौहान ने संस्था के पूर्व छात्र एवं हाल ही में विक्रम अवार्ड से सम्मानित चन्द्रशेखर चौहान को मलखंब के लिये 11 हजार रूपये का ‘नारंग स्मृति’ पुरस्कार एवं संस्था की ओर से 5 हजार रूपये का नगद पुरस्कार भेंट किया। प्राचार्य अशोक कंडेल ने कहा कि संस्था 1963 में प्रारम्भ हुई थी, तब इसमें मात्र 26 छात्र और दो कमरे थे। आज संस्था का स्वरूप विशाल हो चुका है और पाँच हजार से अधिक छात्र इसमें अध्ययनरत् हैं। संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि पूर्व छात्रों का यह मिलन अद्भुत है। सभी के सहयोग से संस्था में 11 इकाईयाँ काम कर रही हैं। पालकों के आग्रह पर सीबीएसई विद्यालय भी प्रारम्भ किया गया है।

स्मारिका का विमोचन
मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर समिति की ओर से 51वें स्वर्ण जयन्ती समारोह स्मारिका का विमोचन भी किया। स्मारिका में पूर्व छात्रों के संस्मरण एवं संस्था की शैक्षणिक गतिविधियों का समावेश है। सम्पादन संस्था के पूर्व छात्र श्री निरूक्त भार्गव द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन, सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, महापौर श्री रामेश्वर अखंड, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री सतीश मालवीय और श्री अनिल फिरोजिया, न्यास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक सोहनी, सचिव श्रीपाद जोशी एवं पूर्व छात्र सम्मेलन के संयोजक डॉ.कात्यायन मिश्र उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com