-->

Breaking News

कांग्रेस की मांग, मुख्यमंत्री अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड करें जारी

भोपाल। मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक होने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेखा-जोखा उजागर करने की मांग की है। पार्टी का मानना है कि सरकार के प्रदर्शन का अंदाज के लिए यह जरूरी है। कांग्रेस ने कहा कि वैसे भी मुख्यमंत्री के पास कई विभाग हैं। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड को सियासी ड्रामा बताते हुए पूछा है कि आखिर इसके हासिल क्या हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों ने न तो ये बताया कि जन संकल्प में उन्होंने जो वादे किए थे उनमें से कितनों को पूरा किया और न ही ये बताया कि वे आम आदमी के लिए मंत्रालय में कितने उपलब्ध रहे। जबकि, मुख्यमंत्री कई मर्तबा मंत्रियों को हर सप्ताह में एक या दो दिन मंत्रालय में बैठने के निर्देश दे चुके हैं। मिश्रा ने मुख्यमंत्री से रिपोर्ट कार्ड के आधार पर मंत्रियों की रैंकिंग सार्वजनिक करने के साथ भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई के संबंध में उठे सवालों का जवाब देने की मांग की है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com